---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

BJP नेता की जहरीला इंजेक्शन लगाकर हत्या…Gulfaam Yadav कौन? मुलायम सिंह यादव के खिलाफ लड़ा था चुनाव

BJP Leader Murder in Sambhal: भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या कर दी गई है। 3 युवकों ने घर में घुसकर उन्हें जबरन पेट में जहर का इंजेक्शन लगा दिया। पुलिस उनके हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है, जिसके लिए CCTV खंगाले जा रहे है, तभी मर्डर का मोटिव पता चलेगा।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Mar 11, 2025 06:59

Gulfam Singh Yadav Murder: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां दिग्गज भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की घर में घुसकर हत्या कर दी गई है। 3 बाइक सवार युवक उनके घर में आए और जबरन पेट में जहर का इंजेक्शन लगा दिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें CHC ले गए, जहां से हालत नाजुक होने पर उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

हत्यारोपी भाजपा नेता से मिलने के बहाने घर में घुसे थे। उन्होंने उनका हालचाल पूछा और पानी मांगा। जब यादव उन्हें पानी देकर लेट गए तो एक बदमाश ने मौका पाकर उनके पेट में जहर का इंजेक्शन लगा दिया। वारदात तहसील गुन्नौर के थाना जुनावई क्षेत्र के तहत आने वाले गांव दबथरा हिमाचल में अंजाम दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस हत्यारोपियों का सुराग लगाने में जुटी है और हत्या किए जाने की वजह भी तलाश रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:BJP ‘डुप्लीकेट वोटर रजिस्ट्रेशन ‘स्कैम’ की अहम किरदार’; शिवसेना UBT ने सामना में साधा निशाना

गुलफाम सिंह यादव कौन हैं?

गुलफाम सिंह यादव 65 साल के थे और वे 30 साल राजनीति में सक्रिय थे। उनकी पत्नी का नाम जावित्री देवी है, जो बतौर प्रधान तीसरी बार गांव की कमान संभाले हुए हैं। उनके 8 बच्चे हैं, जिसमें 2 बेटे और 6 बेटियां शामिल हैं। सभी 6 बेटियों की शादी हो चुकी है। बेटों के नाम दिव्य प्रकाश यादव और विकास यादव हैं। दिव्य प्रकाश यादव राजनीति में है। वह साल 2019 के जुनावई उपचुनाव में ब्लॉक प्रमुख नियुक्त हुआ था। छोटे बेटे विकास की शादी हो चुकी है और वह खेती करता है। दिव्य प्रकाश ने अभी शादी नहीं की है।

---विज्ञापन---

2004 में हार गए थे उपचुनाव

गुलफाम सिंह यादव अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रह चुके हैं। विधानसभा चुनाव 2022 में गुलफाम संभल विधानसभा के प्रभारी नियुक्त हुए थे। लोकसभा चुनाव में भी वे प्रभारी रह चुके हैं। संभल जिले की गुन्नौर विधानसभा सीट पर साल 2004 में उपचुनाव हुआ थ। यह उपचुनाव उन्होंने मुलायम सिंह यादव के खिलाफ लड़ा था, लेकिन वे चुनाव हार गए थे। मुलायम सिंह यादव को कुल 91.77% (1 लाख 95 हजार 213) वोट मिले थे। गुलफाम सिंह यादव को मात्र 6941 वोट मिले थे, वहीं दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के आरिफ अली रहे थे, जिन्हें 11 हजार 314 वोट मिले थे।

यह भी पढ़ें:KC त्यागी और उमर अब्दुल्ला के बीच क्यों हुई बहस? जम्मू CM बोले- मैं माइक रखकर चला जाता हूं

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Mar 11, 2025 06:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें