यूपी के जौनपुर में भाजपा नेता के भाई की नग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया है। की हत्या से हड़कंप मच गया है। मृतक का नाम अनुराग शर्मा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है। उधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। फिलहाल परिजनों ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है।
मित्र के साथ गया था अनुराग
परिजनों द्वारा की गई शिकायत के अनुसार सरपतहा थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर निवासी अनुराग शर्मा (35) पुत्र प्रदीप शर्मा बीते मंगलवार को शाम 4 बजे अपने मित्र प्रमेश निवासी धिरौली गांव के साथ कहीं गया था। शाम करीब 6ः30 बजे प्रमेश अनुराग को उसके घर के पास बने बगीचे में छोड़कर चला गया। इसके बाद काफी देर तक जब अनुराग घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। इसके बाद परिजनों ने प्रमेश से संपर्क किया उसने भी बगीचे के पास छोड़ने की बात कही।
घर के पास मिला शव
अनुराग का कहीं पर भी पता नहीं चला। इसके बाद बुधवार सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि अनुराग का शव बगीचे में पड़ा है। इसके बाद पुलिस ने घरवालों को इसके बारे में बताया। जानकारी के अनुसार बड़ा भाई अनुपम शर्मा प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी प्रचार-प्रसार योजना का क्षेत्रीय मंत्री और बजरंग दल का पूर्व संयोजक है।
ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश से पहले किस-किस राज्य में बढ़ा महंगाई भत्ता? बिहार-बंगाल तक तरसे
घटना की सूचना पर सरपतहा थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान और एसओजी प्रभारी मनोज सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक जानकारी लिये। कथित तौर पर मृतक का घर सरपतहा थाना क्षेत्र में है। घर से चन्द कदम दूर घटनास्थल खुटहन थाना क्षेत्र में पड़ने को लेकर काफी समय तक पुलिस में असमंजस की स्थिति बनी रही।
जांच के बाद आगे की कार्यवाही होगी
युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक की दो बेटियों शुभांगी और शिवांगी है पूरे मामले में सरपतहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाई में जुट गई है। घटना की जानकारी देते हुए अजीत सिंह चौहान सीओ शाहगंज ने बताया कि इसी गांव में मृतक के घर के कुछ दूरी पर उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली थी। शव को कब्जे में लेकर, पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। परिजनों की तहरीर पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः “22 घंटे दामाद से सास करती थी बात”, होने वाले ससुर ने बताई पत्नी की अफेयर की कहानी