Bijnor Conversion Case: धर्मांतरण के खिलाफ सरकार की सख्ती के बीच धामपुर में एक युवक का शादी के लिए धर्म परिवर्तन कर निकाह कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में लड़की समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मामला बिजनौर के धामपुर कस्बे के नई सराय मोहल्ले का है। जहां मुकुल नाम के लड़के का प्रेम संबंध काफी समय से सायमा नाम की युवती से था। लड़की के परिवार वालों ने युवक से कहा कि पहले तुम्हें मुस्लिम धर्म अपनाना होगा, तभी सायमा से शादी कर सकते हो।
युवक भी इसके लिए तैयार हो गया। जब मुकुल से मिहिर अंसारी बने मुकुल का सायमा से निकाह हो रहा था, तभी युवक के पिता की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने निकाह बीच में रुकवाकर वहां मौजूद सायमा सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया। इसमें निकाह पढ़वा रहे मौलाना भी शामिल हैं।
पिता ने थाने में की थी शिकायत
युवक के मुताबिक, वह बहक गया था और अब वो सायमा से हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी करना चाहता है। उसका कहना है कि सायमा और उसका परिवार जेल से रिहा हो जाए। मुकुल के पिताजी का कहना है कि वो अपने बेटे को बचाने के लिए पुलिस के पास पहुंचे थे। पुलिस का कहना है कि मुकुल के पिता की सूचना पर मुकदमा दर्ज कर मौलाना कारी इरशाद, सायमा, रुखसाना, शाहिद और गुफरान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन लोगों को पीड़ित के पिता जसवंत सिंह ने थाने में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 8 फरवरी 2025 को सायमा, उसकी मां रुखसाना और पिता शाहिद ने मुकुल को शादी का प्रलोभन देकर उसका धर्म परिवर्तन कर उसका नाम मिहिर अंसारी रख दिया। इसके बाद पुराना धामपुर स्थित एक मदरसे में उसका निकाह करा दिया गया।
ये भी पढ़ें- Mau News: कुत्ते ने कराया हिंसक टकराव, पड़ोसियों पर बरसे लाठी-डंडे, 9 की हालत गंभीर