---विज्ञापन---

‘ये भेड़ की खाल में भेड़िए हैं…’, भाजपा के राज्यसभा MP राधा मोहन ने किसके लिए कही ये बात?

Radha Mohan Das Agarwal Statement: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A पर निशाना साधा। सबसे पहले उन्होंने I.N.D.I.A को इंडिया कहने से इनकार कर दिया। फिर उन्होंने कहा कि ये भेड़ की खाल में भेड़ियों का संगठन है। उन्होंने कहा कि […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 8, 2023 13:30
Share :
Radha Mohan Das Agrawal Target I.N.D.I.A, I.N.D.I.A, Radha Mohan Das Agrawal Statement, BJP, UP News, Gorakhpur News, Viral News

Radha Mohan Das Agarwal Statement: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A पर निशाना साधा। सबसे पहले उन्होंने I.N.D.I.A को इंडिया कहने से इनकार कर दिया। फिर उन्होंने कहा कि ये भेड़ की खाल में भेड़ियों का संगठन है। उन्होंने कहा कि इससे न तो देश का भला होने वाला और न ही ये मोदी सरकार के कार्य और नीतियों के खिलाफ देश की 140 करोड़ जनता को बहलाने-फुसलाने में सफल हो पाएंगे।

घोसी में टूटेगा रिकॉर्ड और विपक्ष का भ्रम

उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में यह गठबंधन इतनी बड़ी पराजय झेलेगा कि इसे फिर से खड़ा होने में दशकों लग जाएंगे। डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल गुरुवार को गोरखपुर में थे। कई दिनों से धरने पर बैठे पेंशनर संगठन के पदाधिकारियों की समस्याओं को सुनने उनके बीच पहुंचे थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः कौन हैं अयोध्या के संत परमहंस आचार्य, जिन्होंने उदयनिधि स्टालिन को दी है सिर काटने की धमकी? अब बढ़ी मुसीबत

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की। बातचीत में कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर प्रहार किया। घोसी विधानसभा उपचुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस चुनाव की घोषणा के साथ ही भाजपा की बड़ी जीत तय हो गई थी। अब तक की जीत के सारे रिकॉर्ड उपचुनाव परिणाम के साथ टूट जाएंगे। साथ ही साथ I.N.D.I.A नाम के राजनीतिक दलों के संगठन का भी भ्रम टूटेगा।

---विज्ञापन---

‘भारत’ नाम पर दी अपनी प्रतिक्रिया

डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार देश के गरीबों, कमजोरों, असहाय, विधवा, बुजुर्ग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ही काम कर रही है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ऐसे में भाजपा और मोदी को हराने का सपना देखना I.N.D.I.A नाम के तथाकथित संगठन वाले नेता छोड़ दें। इसके अलावा उन्होंने ‘भारत’ नाम पर अपनी प्रतिक्रिया दी। कहा कि भारत नाम पर देश में विरोध पैदा करने की कोशिश हो रही है, लेकिन वह सफल नहीं होंगे। इंडिया भारत है… और भारत रहेगा। हम गीत भी गाते हैं भारत भाग्य विधाता…।

ऐतिहासिक है भारत की पहचान

संविधान में यह उल्लेख है कि इंडिया दैट इज भारत। ऐसे में तथाकथित संगठन बनाकर इंडिया और भारत का विवाद पैदा करने वाले नेताओं को मुंह की खानी पड़ेगी। कहा कि दुनिया में जब गडेरियों की संस्कृति थी, लोग पेड़ और पशुओं की छाल पहनकर जीवन यापन करते थे, तब भी भारत एक अलग पहचान और सम्मान के साथ दुनिया में जाना पहचाना जाता था। इसलिए कुछ राजनीतिक दल और नेता अपनी स्थित को बचाए रखने के लिए ऐसे मुद्दों को हवा दे रहे हैं।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Sep 08, 2023 01:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें