---विज्ञापन---

Crime News : बरेली में घोड़ी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने पर 5 के खिलाफ केस दर्ज, तीन गिरफ्तार

UP Crime News : बरेली के हाफिज गंज थाने में तैनात दरोगा गजेंद्र की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। नवाबगंज में इनायतपुर गांव के रहने वाले भगवत शरण घोड़ी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बना रहा है। इस काम में चार अन्य लोग उसके साथ हैं।

Edited By : Pankaj Soni | Updated: Feb 13, 2024 18:06
Share :
UP News, UP Police, Kanpur News, Crime News, UP Crime News, UP Hindi news
बरेली में घोड़ी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने पर 5 के खिलाफ केस दर्ज।

UP Crime News : उत्तर प्रदेश के बरेली में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसके बारे में जानने के बाद आप कहेंगे कि इंसान कितना खराब से खराब काम कर सकता है। दरअसर बरेली में 5 लोगों ने एक घोड़ी के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाया है। इन लोगों की इस करतूत कर किसी ने वीडियों बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पशु प्रेमी हिमांशु पटेल की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ यौन शोषण और पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बरेली के हाफिज गंज थाने में तैनात दरोगा गजेंद्र ने बताया कि नवाबगंज में इनायतपुर गांव के रहना वाला भगवत शरण घोड़ी के साथ अप्राकृतिक संबंध बना रहा है। उसके साथ कुंवरपुर बंजरिया गांव का देवेंद्र, रिजवान और आमिर खड़े हैं। जीशान घोड़ी की लगाम पकड़े हुए है। बाकी लोग खड़े सहयोग कर रहे हैं। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ तो लोगों ने इस पर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस ने देवेंद्र, रिजवान और आमिर को गिरफ्तार कर लिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : मऊ दंगे के दौरान गैंगरेप के सभी 15 आरोपी बरी, CBI कोर्ट से 18 साल बाद आया फैसला 

इस मामले में एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है की एक्स पर एक व्यक्ति ने शिकायत की थी की हाफिजगंज में घोड़ी के साथ कुछ लोगों ने गंदा काम किया है। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---विज्ञापन---

 

(codingninjas.com)

HISTORY

Edited By

Pankaj Soni

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 22, 2023 10:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें