Bareilly-Mahakumbh Bus Accident: महाकुंभ (Mahakumbh) से लौट रहे भक्तों की बस का भयानक एक्सीडेंट हो गया है। प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे देहरादून के श्रद्धालुओं से भरी बस बीती रात यानी सोमवार 10 फरवरी को बरेली में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं, जिनका पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है। आइए जानते हैं पूरे हादसे की इनसाइड स्टोरी…
महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे श्रद्धालु
बस में सवाल महिला श्रद्धालु राजेश्वरी ने बताया कि वो 7 फरवरी को महाकुंभ में पहुंचे थे और 9 फरवरी को स्नान करने के बाद वहां से घर के लिए निकले थे। पुलिस के मुताबिक बीती रात 10 फरवरी को करीब रात 11.15 बजे फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पंक्चर हो गया था, जिसके बाद वहां के लोग सड़क के किनारे पंक्चर ट्रॉली को खड़ा कर चले गए, जिस वजह से ये हादसा हो गया। अब पुलिस उन लोगों की तलाश में जुटी है जिन्होंने ट्रॉली को वहां पर खड़ा किया था।
यह भी पढ़ें: ट्रेन से गिरे महिला पुरुष की RPF ने ऐसे बचाई जान, महा कुंभ से लौटे तो अचानक टली सिर पर आई मौत
घायलों का राजश्री मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रही देहरादून के श्रद्धालुओं से भरी बस का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिनका राजश्री मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया जा रहा है। इस दुर्घटना में ऋषिकेश निवासी राजेश्वरी, विनीता नेगी, शामली निवासी बस चालक अशोक राणा और देहरादून निवासी विमला देवी, माहेश्वरी, कांति देवी, लोकमाया, अनीता, नीलम कुमारी, चंद्रकला गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हो गए। इन सभी का राजश्री मेडिकल कॉलेज में उपचार कराया जा रहा है।
कैमूर में भी भयानक हादसा
एक और ऐसी ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जिसमें प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालू हादसे का शिकार हो गए। घटना कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 19 स्थित मुठानी के समीप मंगलवार की सुबह हुई। प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे ऑटो सवार तीन तीर्थ यात्री की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए हैं। घायलों को अनुमंडल अस्पताल लाया जहां उनका प्राथमिक उपचार शुरू हो गया। वहीं कागजी प्रक्रिया के बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया।
तीनों मृतकों की पहचान अंजू सिंह पति पप्पू सिंह निवासी डालटेनगंज झारखंड,पप्पू सिंह ऑटो चालक निवासी पता नहीं,राजकुमार सिंह पिता स्वर्गीय शिव रक्षा सिंह निवासी न्यू एरिया टाउन थाना औरंगाबाद बिहार के रूप में हुई। वहीं घायलों की पहचान अंजली कुमारी पिता राजकुमार सिंह न्यू एरिया टाउन थाना औरंगाबाद,कंचन सिंह पति राजकुमार सिंह के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक को नींद आ गई और सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर फिर टकराए दो विमान, अमेरिका के एरिजोना में हादसा, सभी उड़ानें कैंसिल