Ketki Singh BJP MLA demands seprate ward for Muslims: उत्तर प्रदेश के बलिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। होली पर मुस्लिमों की एंट्री को लेकर चल रहे विवाद के बाद बीजेपी विधायक ने एक नई मांग उठा दी है। बलिया से बीजेपी की विधायक केतकी सिंह ने सभी अस्पतालों में मुस्लिमों के लिए अलग वार्ड बनाने की मांग की है। केतकी सिंह का कहना है कि सीएम योगी को मुस्लिमों के लिए अलग से एक वार्ड बना देना चाहिए, जिससे उन्हें कोई दिक्कत न हो।
केतकी सिंह ने बताई वजह
केतकी सिंह का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के इलाज के लिए अलग से वार्ड बनाया जाना चाहिए। मुस्लिमों को होली, रामनवमी और दुर्गा पूजा में दिक्कत होती है। उन्हें हमारे साथ इलाज करवाने में भी परेशानी हो सकती है। इसलिए सीएम योगी को एक अलग से कमरा बनवा देना चाहिए, जिससे मुस्लिम भी दूसरी विंग में जाकर अपना इलाज करवा सकें।
यह भी पढ़ें- Elon Musk के X पर यूक्रेन ने लगाई सेंध! साइबर अटैक पर मस्क का बड़ा खुलासा
बलिया से विधायक केतकी सिंह की मांग-
---विज्ञापन---बलिया में बनने वाले मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा विधायक केतकी सिंह ने एक मांग सीएम योगी के सामने रख दी। विधायक ने मुस्लिमों के लिए अलग इमारत बनाने की मांग की है। साथ ही वर्तमान समय में मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों की एंट्री को बैन करने की बात कही। pic.twitter.com/BfeUJLZq9N
— Vineet G 🇮🇳 (@aapka_vineet) March 11, 2025
केतकी सिंह का बयान
केतकी सिंह ने कहा कि अगर मुस्लिमों का इलाज दूसरी विंग में होगा तो हमें भी सुरक्षा रहेगी। पता नहीं कौन हमारे खाने में थूक दे। मैं महाराज (सीएम योगी) जी से अनुरोध करती हूं कि भइया इनके लिए अलग से वार्ड बना दें। इन्हें हमारे साथ रहने में दिक्कत होती है। अलग वार्ड बनने से उन्हें भी परेशानी नहीं होगी और हम भी सुरक्षित रहेंगे।
बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह जी ने सदन में “भोजपुरी भाषा” में अपना वक्तव्य रखा,
साथ ही भोजपुरी भाषा की गरिमा,सौहार्द, लोकप्रियता से भी परिचित करवाया ❤️
जय भोजपुरी👌🥰 pic.twitter.com/LMCcHHNUFM
— गहड़वाल साहब (@The_Gaharwar) February 20, 2025
भोजपुरी में दिया था भाषण
बता दें कि केतकी सिंह बलिया की बांसडीह सीट से विधायक हैं। लगातार 2 बार चुनाव हारने के बाद केतकी ने 2022 में यहां से चुनाव जीता। इससे पहले केतकी सिंह विधानसभा में अपने भाषण को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। उन्होंने भोजपुरी भाषा में भाषण देकर सभी को हैरान कर दिया था। साथ ही उन्होंने बृज भाषा में विपक्ष को जवाब देकर खूब वाहवाही लूटी थी।
यह भी पढ़ें- ‘आजाद कश्मीर, फ्री फिलिस्तीन…’ कोलकाता की इस यूनिवर्सिटी में दिखे देश विरोधी नारे