---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

बलिया से बड़ी खबर, आशीर्वाद देने आए BJP अध्यक्ष तो मंच टूटा, वर वधू समेत सभी स्टेज से नीचे गिरे

BJP president fell down stage from balia: उत्तरप्रदेश के बलिया से बड़ी है. शादी समारोह में वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए जिला भाजपा अध्यक्ष मंच पर पहुंचे ही थे कि अचानक मंच नीचे आ गिरा और वर वधू समेत सभी को चोट लगी. स्टेज पर मौजूद पूर्व प्रधान का पैर हुआ फैक्चर, जिला अध्यक्ष को चोट लगने की खबर है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Nov 27, 2025 19:19
balia news

BJP president fell down stage from ballia: उत्तरप्रदेश के बलिया में भाजपा जिला अध्यक्ष के स्टेज से नीचे गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है. बलिया जिले में घटना उस समय हुई जब भाजपा के बलिया जिला अध्यक्ष एक शादी समारोह के दौरान वर वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. मंच पर वर वधू के रिश्तेदार पहले से मौजूद थे. भाजपा जिला अध्यक्ष की आगवानी के लिए उपस्थित लोग भी उनके साथ स्टेज पर पहुंच गए. स्टेज पर ज्यादा लोड होने की वजह से मंच टूट गया और वर वधु सहित सभी लोग स्टेज से नीचे आ गिरे.

स्टेज पर मौजूद पूर्व प्रधान का पैर हुआ फैक्चर, जिला अध्यक्ष को चोट लगने की खबर है. मांगलिक कार्यक्रम में वर,वधु को आशीर्वाद देते समय स्टेज पर BJP MLA केतकी सिंह के ससुर और BJP बलिया जिला अध्यक्ष मौजूद थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: वरमाला के बाद बड़ा हादसा, 30 मिनट बाद दूल्हे की मौत! अमरावती में शादी की खुशियां मातम में बदलीं

प्लास्टिक के पुतले का अंतिम संस्कार करते दो दबोचे

Brajghat News: उत्तरप्रदेश में हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में गुरुवार दोपहर दो युवक एक कार में शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे. घाट पर उन्होंने लकड़ियां सजाकर चिता तैयार की और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू ही करने वाले थे कि मौके पर मौजूद एक व्यक्ति को कुछ शक हुआ.शक के बाद कुछ लोगों ने कफन हटाया तो चिता में शव की जगह प्लास्टिक का पुतला था. यह दृश्य देखकर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए. उसी समय दूसरे अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने भी यह नजारा देखा और दोनों युवकों को पकड़ लिया.

---विज्ञापन---

कुछ ही देर में वहां पुलिस भी पहुंच गई और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला किसी बड़ी धोखाधड़ी या आपराधिक साजिश की ओर इशारा कर रहा है. चर्चा यह भी है कि किसी जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर बीमे की राशि हड़पने, किसी अपराधी को मृत दर्शाकर कानून से बचाने, या किसी बड़े क्राइम प्लान के तहत यह पुतला चिता पर रखकर जलाने की तैयारी की जा रही थी. फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: गृह मंत्री से मिलते ही बिहार पुलिस एक्शन में, 400 माफियाओं की लिस्ट तैयार, महिला सुरक्षा पर बड़ा फैसला

First published on: Nov 27, 2025 07:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.