Bahraich News : बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभ्यारण्य (केडब्ल्यूएस) से जुड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शख्स जंगल में लकड़ी बीनने गया था लेकिन वापस वह कई टुकड़ों में बंडल में बंधकर घर पहुंचा। इसके बाद से ही ग्रामीणों में दहशत हैं। सुजौली वन रेंज में शनिवार शाम बाघ ने 55 साल के शख्स को मौत के घाट उतार दिया और शव को क्षत विक्षत कर दिया।
सुजौली थाना क्षेत्र के मजरा बनकटी गांव निवासी 55 वर्षीय शिवधर चौहान जंगल के पास जलाऊ लकड़ी बीनने के लिए गए थे लेकिन काफी समय बाद वह नहीं लौटे तो परिजन परेशान हो गए। गांव के कुछ लोग परिजनों के साथ उन्हें खोजने के लिए जंगल गए। जंगल में लोगों को ऐसा नजारा दिखा कि रूह कांप गई।
क्षत-विक्षत शव हुआ बरामद
रविवार की सुबह जब परिवार और गांववालों ने शिवधर की तलाश की तो क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। शव के अवशेष खाए गए थे और कुछ इधर-उधर पड़े हुए थे। कुल मिलाकर जंगल में एक भयावह दृश्य बन गया था। ग्रामीणों ने जगह जगह बिखरे शरीर के टुकड़ों को एकत्रित किया और उन्हें एक बंडल में बांधकर घर ले गए।
बहराइच
---विज्ञापन---⏩खेत के रखवाली करने गए बुजुर्ग पर बाघ ने किया हमला
⏩बाघ के हमले से बुजुर्ग की हुई दर्दनाक मौत
⏩परिजनों के तलाश पर क्षत विक्षत अवस्था में बुजुर्ग का मिला शव
⏩स्थानीय पुलिस व वन विभाग की टीम अग्रिम कार्रवाई में जुटी
⏩वन्यजीव प्रभाग के अधिकारियों से सुरक्षा के… pic.twitter.com/gBDKPDiSgP
— हिन्दी ख़बर | Hindi Khabar 🇮🇳 (@HindiKhabar) January 19, 2025
थाना प्रभारी हरीश सिंह ने बताया कि चौहान का शरीर का निचला हिस्सा पूरी तरह गायब था। सर और पैर का ऊपरी हिस्सा ही बचा था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गांव के लोग डरे हुए हैं लेकिन स्थिति नियंत्रण में हैं।
यह भी पढ़ें : सरकारी जॉब मिलते ही बेवफा हुई पत्नी, बोली-साथ रखना है तो एक करोड़ दो
वन विभाग ने 5000 रुपये दी सहायता राशि
वन विभाग की तरफ से पीड़ित के परिजनों को 5,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इसके बाद ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है और सुरक्षा की गुहार लगाई है। यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले इसी इलाके में आठ साल की एक बच्ची को तेंदुए ने मार डाला था।