उत्तर प्रदेश के बहराइच में भाजपा नेता के साथ अभद्रता, मारपीट और पुलिसकर्मी को धमकी देने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक दबंग शख्स न सिर्फ भाजपा नेता के साथ बदसलूकी करता दिख रहा है, बल्कि वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी को भी अपशब्द कह रहा है। भाजपा नेता ने इस मामले को लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
क्या है पूरा मामला?
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति भाजपा नेता के साथ अपशब्दों का प्रयोग कर रहा है। वह मोबाइल छीनने की कोशिश करता है और हाथापाई भी करने लगता है। इस दौरान जब वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी हस्तक्षेप करता है, तो आरोपी शख्स उसे भी गालियां देता है और मारपीट करता है।
भाजपा नेता ने दर्ज करवाई शिकायत
यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बहराइच के भाजपा उपाध्यक्ष राहुल राय ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि मेरी भतीजी के बरीक्षा कार्यक्रम के दौरान शलभ तिवारी नामक व्यक्ति ने पहले गाड़ी का शीशा तोड़ने की कोशिश की और जब उसे रोका गया तो उसने मारपीट शुरू कर दी।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि आरोपी ने न सिर्फ भाजपा नेता और पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की, बल्कि वहां मौजूद महिलाओं के साथ भी अभद्रता की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : गुरुग्राम रोड रेज मामले में पुलिस का एक्शन, बॉडीबिल्डर्स ने सरेआम की थी मारपीट
पुलिस ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद आम लोगों के बीच यह सवाल उठ रहा है कि जब भाजपा नेता और पुलिसकर्मी ही दबंगों से सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा?