---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

अयोध्या के श्रीराम मंदिर में 7 मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा 5 जून को, 3 से शुरू होंगे अनुष्ठान

अयोध्या के राम मंदिर में एक बार फिर से प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है। 101 वैदिक आचार्य के साथ 5 जून को मंदिर में 7 मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण पर हैं।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 28, 2025 14:46
Ayodhya Ram Temple

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित राम मंदिर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। राम मंदिर में 3 जून से प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू हो जाएगा और 5 जून तक मंदिर में 7 मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस बात की जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी है। उन्होंने कहा कि मंदिर में गंगा दशहरा के दिन की 8 मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। इस प्राण प्रतिष्ठा को काशी के विद्वान पंडित जयप्रकाश 101 वैदिक आचार्य के साथ संपन्न कराएंगे।

---विज्ञापन---

इस मुहूर्त में संपन्न होगी प्राण प्रतिष्ठा

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चंपत राय ने प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी देते हुए कहा कि 5 जून को सुबह 11:25 से 11:40 के बीच राम दरबार समेत सभी 7 मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्राण प्रतिष्ठा गंगा दशहरा पर की जा रही है, जो अभिजीत मुहूर्त में संपन्न होगी। इस प्राण प्रतिष्ठा को काशी के विद्वान पंडित जयप्रकाश द्वारा 101 वैदिक आचार्य के साथ संपन्न कराया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान 3 जून से शुरू होगा, जिसके लिए यज्ञ मंडप पूजन अग्नि स्थापना होगी। इसके बाद 4 जून को अलग-अलग अधिवास पालकी यात्रा का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: क्या है ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’? जिसके तहत मिलेंगे 1 लाख रुपये, किन महिलाओं को मिलता है लाभ

निकाली भव्य कलश यात्रा

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया है कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए कुल 7 मूर्तियां अयोध्या पहुंच चुकी हैं, जिन्हें मंदिर में विराजमान कर दिया गया है। सबसे पहले 2 जून को सरयु तट से राम मंदिर तक भव्य कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में अयोध्या और काशी के 101 आचार्य शामिल होंगे। आयोजन में सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा 20 संत धर्माचार्य, 15 गृहस्थ और ट्रस्ट के पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया है। खास बात यह है कि राम मंदिर के फर्स्ट फ्लोर राम दरबार सहित 8 मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

First published on: May 28, 2025 02:46 PM

संबंधित खबरें