---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

अपनी मर्जी से भागे सास-दामाद थाने में क्यों? दोनों की लव स्टोरी पर क्या कहता है कानून

अलीगढ़ में सास और होने वाले दामाद के भागने की घटना ने सबको चौंका दिया है। दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से गए, फिर भी थाने में क्यों हैं? जानिए इस अनोखी लव स्टोरी पर कानून और समाज क्या कहता है।

Author Published By : Hema Sharma Updated: Apr 17, 2025 10:36
Saas damad love story
Saas damad love story

Saas-Damad Legal Action: अलीगढ़ के सास और दामाद के भागने की न्यूज ने सनसनी मचा दी है। इस अनोखे मामले में एक मां अपने होने वाले दामाद के साथ ही भाग गई थी वो भी शादी से 9 दिन पहले। दोनों अपनी मर्जी से भागे थे और कानून में भी ये प्रावधान है कि अगर कोई बालिग अपनी मर्जी से साथ जाता है तो उसमें कानून कुछ नहीं कर सकता। फिर सवाल ये उठता है कि आखिर क्यों सास-दामाद वापस आने के बाद थाने में हैं। चलिए जान लेते हैं कि दोनों की लव स्टोरी पर क्या कहता है कानून…

थाने में क्यों हैं सास-दामाद

सबसे पहले सवाल ये उठता है कि अलीगढ़ के सास-दामाद जो भाग गए थे वो बालिग होने के बावजूद थाने में क्यों हैं। दरअसल उन्होंने आत्मसमर्पण किया है। खुद अनिता उर्फ सपना देवी ने इस बारे में कहा कि वो अपनी मर्जी से साथ भागे थे। जब उन्हें पता लगा कि उनके पीछे अलीगढ़ की पुलिस पड़ी है और तलाश कर रही है तो वो डर गए। उनका कहना है कि हालांकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया फिर भी पुलिस उन्हें ऐसे तलाश रही थी जैसे उन्होंने बहुत बड़ा अपराध कर दिया हो। ऐसे में वो खुद पुलिस में आए और आत्मसमर्पण कर अपनी सच्चाई और आपबीती पुलिस को बताई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘सास-दामाद’ के बाद अब भांजा विवाहिता संग फरार, मेरठ के मामा ने दर्ज कराई FIR

सास-दामाद की लव स्टोरी पर क्या कहता है कानून

अब ये जान लेते हैं कि सास-दामाद की लव स्टोरी पर कानून क्या कहता है। इस पर कानून के जानकारों का कहना है कि दोनों अपनी मर्जी से भागे हैं तो उन्हें वापस आने पर किसी भी तरह की सजा तो नहीं होगी। दोनों स्वेच्छा से गए थे, ऐसे में कोई ये भी नहीं कह सकता है कि लड़का महिला को बहला-फुसला कर भगा ले गया, क्योंकि वो लड़के से बहुत बड़ी है।

---विज्ञापन---

क्या होगी सजा

कानून के जानकारों का कहना है कि हो सकता है कि लड़के पर ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज हो सकता है। राहुल पर आरोप लग सकता है कि उसने महिला को ब्लैकमेल किया जिस वजह से उसने ये कदम उठाया। जानकारी के अनुसार, जब दोनों मिलेंगे तो ही इस बारे में फैसला लिया जाएगा कि उन पर किया कार्रवाई होगी। वहीं महिला को अगर जान का खतरा उसके पति से होता है तो उसे पुलिस प्रोटेक्शन मिल सकती है।

सामाजिक और नैतिकता क्या कहती है

अगर बात करें सामाजिक और नैतिकता की तो ये बहुत गलत हुआ है। होने वाली सास का अपने होने वाले दामाद संग भागना गलत है क्योंकि वो उसके बेटे के समान है। समाज में इसका गलत संदेश जाएगा और आने वाले समय में अपराध बढ़ेंगे। वहीं ये सवाल भी आता है कि महिला की वापसी पर उसे पति साथ नहीं रखेगा तो क्या होगा? इस पर कहा गया कि वो उनका आपसी मामला है, पति-पत्नी साथ रहें या न रहें इस पर फैसला लेने का पति-पत्नी को पूरा अधिकार है।

यह भी पढ़ें: ‘तू उसके साथ भाग जा’…, अनिता को किसने भागने पर किया मजबूर? ‘सास’ का कबूलनामा

First published on: Apr 17, 2025 09:50 AM

संबंधित खबरें