---विज्ञापन---

Ambedkar Statue Row: उत्तर प्रदेश के भदोही में अंबेडकर की मूर्ति हटाने को लेकर झड़प, 11 लोग गिरफ्तार

Ambedkar Statue Row: उत्तर प्रदेश के भदोही में अंबेडकर की मूर्ति हटाने को लेकर शनिवार को पुलिस और लोगों के बीच झड़प हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लोगों के एक समूह ने शनिवार को पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब पुलिस रात भर में अवैध रूप से […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jun 25, 2023 12:09
Share :
Ambedkar statue row

Ambedkar Statue Row: उत्तर प्रदेश के भदोही में अंबेडकर की मूर्ति हटाने को लेकर शनिवार को पुलिस और लोगों के बीच झड़प हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लोगों के एक समूह ने शनिवार को पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब पुलिस रात भर में अवैध रूप से स्थापित बीआर अंबेडकर की मूर्ति को हटाने पहुंची थी। झड़प में दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है।

सर्किल ऑफिसर (सीओ) भुवनेश्वर कुमार पांडे ने कहा कि पुलिस ने भदोही पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए मामूली बल का प्रयोग किया। पुलिस ने बताया कि मौके से तीन महिलाओं समेत कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

---विज्ञापन---

51 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

कोतवाली पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) अजय सेठ ने कहा कि इस संबंध में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत 21 नामजद समेत 51 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, सर्किल अफसर पांडे ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मुशीलाटपुर गांव में तालाब के लिए निर्धारित जमीन पर बनाए गए चबूतरे पर शुक्रवार की रात अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी गई।

सीओ ने कहा कि शिकायत मिलने पर वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से मूर्ति हटाने को कहा जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध किया। उन्होंने बताया कि जब अधिकारियों ने प्रतिमा हटाने की कोशिश की, तो भीड़ ने पथराव कर दिया, जिससे पुलिस को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।

---विज्ञापन---

कानून व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

सीओ ने कहा कि इलाके में तनाव व्याप्त है और कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। इस बीच अधिकारियों ने प्रतिमा को थाने में रखवा दिया है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jun 25, 2023 12:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें