अलीगढ़ में एक प्रशिक्षण विमान (ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट) क्रैश हो गया है। पायनियर PNH मॉडल का यह विमान दोपहर 3:10 बजे एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और ट्रेनी पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं।
हादसा उस समय हुआ जब ट्रेनी पायलट पर्व जैन अपने एकल प्रशिक्षण उड़ान (Solo Flight) पर थे। सूत्रों के मुताबिक, विमान में तकनीकी खराबी के चलते यह दुर्घटना हुई। क्रैश के बाद पायलट को विमान से बाहर निकलने का समय मिल गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन और जांच एजेंसियां मौके पर पहुंचीं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। विमानन प्रशिक्षण संस्था की ओर से भी जांच शुरू कर दी गई है।
लैंडिंग के वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, हादसा लैंडिंग के वक्त हुआ। जब विमान लैंड कर रहा था तो रनवे के खत्म होने के बाद बाउंड्री की दीवार से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह साफ कर दिया गया है कि उड़ान भर रहा ट्रेनी पायलट सुरक्षित है और मामले की जांच की जा रही है।
अलीगढ़ (यूपी) में एक ट्रेनिंग विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आई है।
पायोनीर पीएनएच विमान लैंडिंग के दौरान एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विमान के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि ट्रेनिंग ले रहे छात्र पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं… pic.twitter.com/cLvLqjyb8w
— Madan Mohan Soni – (आगरा वासी) (@madanjournalist) May 4, 2025
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि यह उड़ान नागरिक उड्डयन विभाग के प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा थी। पायनियर फ्लाइंग अकादमी कई महीनों से धनीपुर हवाई पट्टी पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर रही है। अधिकारी ने कहा कि संभव है कि ट्रेनी पायलट ने प्रशिक्षण पूरा कर लिया हो और वह अकेले उड़ान भर रहा हो। इस मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। घटना की सूचना लखनऊ और दिल्ली में उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई है।