अलीगढ़ की सास-दामाद की लव स्टोरी में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस अभी तक दोनों का पता नहीं लगा पाई है। वर-वधू पक्ष और रिश्तेदारों के साथ अब गांव वाले भी दूल्हे राहुल की तरफदारी कर रहे हैं। दूल्हे के गांव के मुखिया दिनेश कुमार ने राहुल का बचाव करते हुए सारा दोष अनिता पर मढ़ दिया। आइए जानते हैं कि गांव के मुखिया ने क्या कहा?
पूरे प्रदेश में इन दिनों सास-दामाद की प्रेम कहानी की चर्चा चल रही है, जहां दूल्हा राहुल शादी से ठीक 9 दिन पहले अपनी होने वाली सास अनिता के साथ फरार हो गया। इस लव स्टोरी को लेकर मुखिया दिनेश कुमार ने कहा कि राहुल बहुत ही शरीफ लड़का है। वह गांव में सभी लोगों को आदर-सम्मान करता है। वो रास्ते में किसी को देखता है तो उससे जरूर नमस्ते करता है।
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ सास-दामाद केस में नया मोड़! राहुल ने अपने पिता को ऐसा क्या कहा?
मुखिया ने राहुल का किया बचाव
मुखिया ने कहा कि राहुल की उम्र सिर्फ 20 साल है और उसकी शादी 18 साल की लड़की से तय हुई थी। ऐसे में वह भला दुल्हन की मां यानी सास को लेकर क्यों भागेगा? दामाद को भगाने के पीछे सास का ही हाथ है। दिनेश कुमार ने कहा कि अनिता का ही राहुल पर दिल आ गया होगा। 20 साल के लड़के राहुल को इतनी समझ कहां है कि वह इतना कदम उठा ले।
सास पर वशीकरण का आरोप
मुखिया दिनेश कुमार ने सास पर वशीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि जब होली पर राहुल की तबीयत खराब हुई तब अनिता उसके घर आई। उसने राहुल के कमर और हाथ में ताबीज बांधे थे। ये मामला वशीकरण से जुड़ा हुआ है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि जो भी कार्रवाई हो वो सिर्फ राहुल की होने वाली सास अनिता के खिलाफ हो।
8 अप्रैल हो भागे थे सास-दामाद
यह लव स्टोरी अलीगढ़ के मंडराक थाना क्षेत्र स्थित मनोहरपुर की है, जहां राहुल और शिवानी की 16 अप्रैल को शादी होनी थी, लेकिन 8 अप्रैल को ही सास-दामाद फरार हो गए। जहां दूल्हे के पिता ने थाने में बेटे राहुल की गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई तो वहीं शिवानी ने जेवर और नकदी लेकर भागने का आरोप लगाते हुए राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें : सास-दामाद ने भागने की साजिश कैसे रची? अनीता ने पति और बेटे-बेटी को ऐसे दिया चकमा