उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैरान करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक होटल में स्कूल के टीचर और छात्रा का शव मिला है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। टीचर और छात्रा 10 घंटे तक होटल से बाहर नहीं निकले। इसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने टीचर और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कौन से होटल में मिला शव?
यह मामला जिले के खेरेश्वर चौराहे का है। यहां के होटल रॉयल रेस्पाइट में स्कूल के टीचर और छात्रा का शव बरामद हुआ है। मरने वाले स्कूल के टीचर की पहचान चंद्रभान कुमार के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 24 साल है। वहीं, नाबालिग छात्रा की उम्र 14 साल बताई जा रही है, जो कक्षा 9वीं की छात्रा है। जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह करीब 8:40 बजे दोनों होटल पहुंचे और दोनों ने ID जमा कराकर रूम लिया।
यूपी : अलीगढ़ के OYO होटल में टीचर चंद्रभान और 8वीं क्लास की छात्रा की लाश मिली। दोनों आज सुबह होटल में आए थे। रूम से शाम तक भी बाहर नहीं निकले। दरवाजा नॉक करने पर कोई जवाब नहीं आया। मास्टर चाभी से दरवाजा खोला तो दोनों मृत थे। दोनों का अफेयर था, जहर खा लिया। pic.twitter.com/IRvfQlWdmb
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 5, 2025
---विज्ञापन---
पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
यहां दोनों ने रूम नंबर 204 में रहे थे। लेकिन 10 घंटे बाद तक दोनों में से कोई भी बाहर नहीं निकला। इससे होटल के कर्मचारियों को शक हुआ। जिसके बाद उन्होंने डुप्लीकेट चाबी से रूम का दरवाजा खोला। यहां रूम के अंदर कर्मचारियों को बेड पर दोनों की लाश मिली। कर्मचारियों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने जब दोनों के ID कार्ड चेक किए तो पता चला कि लड़की का आधार कार्ड फर्जी है।
यह भी पढ़ें: बिहार के 19 जिलों में बरसेंगे बादल और चमकेगी बिजली; IMD ने बताया कैसा होगा अगले 5 दिनों का मौसम
क्या है टीचर और छात्रा मरने की वजह?
शुरुआती जांच के अनुसार आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि टीचर और छात्रा ने जहर खाकर जान दे दीं। इसके अलावा बताया जा रहा है कि टीचर चंद्रभान और नाबालिग छात्रा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं, मामले की जांच कर रहे एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच करते हुए पुलिस होटल के मालिक से पूछताछ कर रही है।