उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय खूब उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला था जिसे लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ी हुई है. दरअसल, सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में पदयात्रा कर जीएसटी में आई कमी का लाभ जनता को मिल रहा है या नहीं, यह जाना था. वहीं, अब इस मामले पर अखिलेश यादव का तंज सामने आया है.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ की GST यात्रा पर तंज कसा. दरअसल, सीएम योगी अपनी पदयात्रा के दौरान एक मॉल में पहुंचे थे. वहां पर उन्होंने एक प्रोडक्ट को हाथ में लेकर पूछा था कि यह क्या है. इस पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने जवाब दिया था- महाराज जी, यह बॉडी लोशन है. इसके बाद सीएम योगी ने मॉल के मैनेजर से इन सामग्रियों पर जीएसटी में कटौती के लाभ के बारे में पूछा. इस पर उन्हें कटौती की जानकारी दी गई.
अखिलेश यादव ने योगी पर हमला करते हुए कहा, कल सीएम एक बोतल उठाकर दिखा रहे थे. जिसकी तस्वीरें कई जगहों पर पोस्ट की गई थी. क्या था उस बोतल में? क्रीम थी या शैंपू था? इसके बाद हंसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कोई साथी इसमें से बता रहा है कि शैंपू सस्ता हो गया है इसलिए मुख्यमंत्री जी शैंपू ले रहे हैं.
UP की सरकार हटेगी तो होगा विकास- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला. ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘यूपी में विकास तभी होगा जब यह सरकार हटेगी’.
वहीं, नए जीएसटी स्लैब पर उन्होंने कहा, ‘सरकार को यह समझने में नौ साल लग गए कि जीएसटी से लोगों को परेशानी हो रही है’.
अखिलेश यादव ने यह भी कहा, भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. एक-एक विभाग में पड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है. BJP समय-समय पर षड्यंत्र करती है. हमें और आपको उलझाया हुआ है कि क्रीम और पाउडर में दो रुपये कम हो गए हैं.
PM मोदी ने किया यूपीआईटीएस-2025 का उद्घाटन
मेक इन इंडिया, वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 (यूपीआईटीएस-2025) का उद्घाटन किया. यह आयोजन ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध नगर जिले में स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित हुआ.