---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘कांशीराम को सांसद बनाने में सपा का सहयोग’, मायावती के बयान के बाद अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा

मायावती के भाषण के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता की है। उन्होंने कांशीराम को लेकर बड़ा दावा किया है। कांशीराम को सांसद बनाने के पीछे सपा का सहयोग बताया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Oct 9, 2025 15:03
कांशीराम पर बोले अखिलेश यादव

कांशीराम की जयंती पर कांशीराम पर राजनीति शुरू हो गई है। सुबह मायावती ने लखनऊ में कांशीराम स्मारक में उन्हें याद किया। साथ ही सपा निशाना साधा था कि चुनाव आते ही सपा को कांशीराम याद आ जाते हैं। मायावती के भाषण के कुछ देर बाद ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता की और बताया कि कांशीराम को इटावा से सांसद बनाने मे सपा का सहयोग रहा है। अखिलेश ने वादा किया कि कांशीराम की प्रतिमा रिवरफ्रंट पर लगाएंगे।

बीजेपी पर लगाए आरोप

लखनऊ में प्रेस वार्ता में सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी जयप्रकाश नारायण के नाम पर बने पटना हवाई अड्डे को बेचने की योजना बना रही है। उन्होंने लखनऊ में जयप्रकाश संग्रहालय को भी बंद कर दिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘BJP सरकार ने पैसा खर्च किया’, कांशीराम जयंती पर मायावती ने की सीएम योगी की जमकर तारीफ

पीडीए को मजबूत करने का किया आव्हान

अखिलेश यादव ने कहा कि आज के राजनीतिक परिदृश्य में हमें पीडीए को मजबूत करने के लिए एक साथ आना चाहिए, जो पिछड़ा (पिछड़ा), दलित और अल्पसंख्यक (अल्पसंख्यक) के लिए है, ताकि उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई जा सके। कहा कि अगर हम इसी गति से आगे बढ़ते रहे, तो हम आगामी चुनावों में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएंगे। कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा दलितों और अन्य पिछड़े वर्गों की बेहतरी के लिए काम करती रही है।

---विज्ञापन---

सपा बसपा को यहां बताया एक

अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले समय मे इंडिया गठबंधन की सरकार होगी। कहा कि सपा का संघर्ष रहा कि वंचित को समान और उनके राजनीतिक समान बढ़ाया। कम्युनल पॉलिटिक्स का सामना सपा-बसपा ने किया। कहा कि अंदरूनी सांठ गांठ बीजेपी मायावती और बीजेपी की जारी है। कहा कि मायावती की प्रतिमा मैंने लगवाई थी

यह भी पढ़ें: मायावती ने आकाश आनंद को एक और बड़ी जिम्मेदारी, बिहार चुनाव में पूरी ताकत से उतरेगी बसपा

First published on: Oct 09, 2025 02:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.