---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

आगरा में नाम पूछ युवक को मार दी गोली, एक संगठन ने ली जिम्मेदारी, पुलिस का इनकार

उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार देर रात सनसनीखेज तरीके से गोली मारकर गुलफाम की हत्या कर दी गई। गुलफाम की हत्या के बाद तरह-तरह के एंगल उसमें जुड़ने लगे हैं। सोशल मीडिया में एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 25, 2025 08:17
Police

पहलगाम जैसा मामला फिर से सामने आया है। आगरा शहर में बुधवार को मसलन गुलफाम का नाम पूछ कर तीन युवक आए और उस पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई। हत्या के बीच से तमाम एंगल उठ रहे हैं। इसी बीच 20 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो में हत्या की जिम्मेदारी क्षत्रिय गौ रक्षक दल का नाम लेकर ली गई है। वीडियो में दो लड़के दिखाई दे रहे हैं जो पेट में कट्टा और चाकू लगाए हुए हैं। दोनों लड़के तमाम इस तरीके की बात कर रहे हैं जिसे हम यहां ना तो लिख सकते हैं और ना ही दिखा सकते हैं। हालांकि पुलिस ने इन सब बातों का X पर खंडन कर दिया है।

पुलिस ने एक्स हैंडल पर क्या कहा?

---विज्ञापन---

पुलिस ने X हैंडल पर इस नाम के किसी भी संगठन का आगरा में होने से इनकार किया है। साथ ही यह लिखा है कि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के संबंध में अवगत कराना है, कि क्षत्रिय गौ रक्षा दल नाम का कोई संगठन आगरा में कार्यरत नहीं है। इस मामले में थाना ताजगंज पुलिस द्वारा तत्काल एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। घटना के समय मृतक के जो तीन साथी वहां मौजूद थे। उनके द्वारा कोई भी ऐसी बात परिजनों तथा पुलिस टीम को नहीं बताई गई है।आप ट्विटर फेसबुक इंस्टाग्राम अथवा सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर ऐसी कोई खबर प्रसारित न करें जो असत्य हो।

हमलावर ने गुलफाम पर चलाई गोली

---विज्ञापन---

पुलिस की टीमें छानबीन कर रही हैं। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद दफ़न कर दिया गया है। अभियुक्तों की तलाश हेतु पुलिस की कई टीम में लगाई गई हैं। शीघ्र ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक घटना ताजगंज थाना क्षेत्र की है। नुनिहाई निवासी सैफ अली और गुलफाम शिल्पग्राम रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में साथ काम करते थे। बुधवार रात करीब 12 बजे वे लोग दुकान बंद कर रहे थे। गोली से घायल और चश्मदीद सैफ अली का कहना है कि एक्टिवा सवार तीन युवक वहां से गुजरे। दुकान से कुछ दूरी पर एक्टिवा रोककर दो हमलावर गुलफाम के पास पहुंचे और एक युवक ने तमंचा निकालकर उसके सीने में गोली मार दी।

पुलिस की टीम लगातार कर रही छानबीन

गुलफाम को गोली लगने के बाद लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। साथी सैफ उसे बचाने दौड़ा तो हमलावरों ने उस पर भी फायरिंग कर दी। सैफ के सीने में भी छर्रे लगे हैं। शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस आनन फानन मौके पर पहुंची और घायल गुलफाम को तुरंत अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सैफ को भी इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। गुलफाम शादीशुदा था, उसके तीन बच्चे हैं।

घटना के बाद आरोपी एक्टिवा से फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। शाहिद की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल चार टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल पर भी जांच कर रही है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 25, 2025 08:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें