---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Agra Conversion Case: सरगना रहमान शाहीन बाग में करता था ब्रेनवॉश, रोहतक की हिंदू लड़की का बड़ा खुलासा

Rohtak Hindu girl rescue: आगरा धर्मांतरण मामले में दिल्ली से रेस्क्यू की गई रोहतक की लड़की ने पुलिस के सामने कई बड़े खुलासे किए हैं। लड़की ने बताया कि कैसे रहमान देशभर से लड़कियों को ब्रेनवॉश के लिए अपने घर लाता था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 23, 2025 14:03
Agra Conversion Case Abdul Rehman
आगरा धर्मांतरण का सरगना अब्दुल रहमान और उसका दिल्ली में स्थित किराए का घर (Pic Credit-Social Media X)

Abdul Rehman mastermind: आगरा धर्मांतरण मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। गोवा से मामले गैंग की मुख्य आरोपी आयशा की गिरफ्तारी के बाद जांच और तेज हो गई है। दिल्ली के मुस्तफाबाद से अरेस्ट किए गए मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान ने पुलिस को बताया कि 2021 से पहले इस रैकेट की जिम्मेदारी कलीम सिद्दीकी संभालता था लेकिन एटीएस ने उसको अरेस्ट कर लिया था। इसके बाद उसे उम्रकैद की सजा हो गई।

रहमान ने बताया कि कलीम की गिरफ्तारी के बाद धर्मांतरण गिरोह की सारी जिम्मेदारी मुझ पर थी। उसने बताया कि लड़कियों का ब्रेन वॉश करने के बाद उनकी दिल्ली या कोलकाता में शादी करवाई जाती थी इसके बाद काजी उनसे कभी भी इस्लाम को नहीं छोड़ने के बारे में पूछता था। इस्लाम के प्रति वफादार रहना होगा। इसके बाद तुम्हें जन्नत मिलेगी। अल्लाह अपने बच्चों की मदद तभी करता है जब बच्चे अल्लाह की डगर पर चलते हैं। जो आपके मौलवी और मौलानाजी कहें वहीं करो। अल्लाह दीन के दिखाए रास्ते पर चलो। निकाह के बाद तुम्हें पुराने रिश्ते भूलने होंगे।

---विज्ञापन---

शाहीन बाग में हुआ था लड़की का ब्रेनवॉश

पुलिस की जांच में सामने आया कि हरियाणा के रोहतक की रहने वाली लड़की का ब्रेन वॉश गैंग के सरगना अब्दुल रहमान ने ही करवाया। उसके इसके लिए दिल्ली के शाहीन बाग को चुना था। लड़की का ब्रेनवॉश शाहीन बाग में किया गया इसके बाद धर्मांतरण और फिर जुनैद नामक युवक से उसका विवाद करवा दिया था। यूपी पुलिस ने रोहतक की जिस लड़की का मुस्तफाबाद से रेस्क्यू किया है उसने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं।

ये भी पढ़ेंः Agra Conversion Case: सोशल मीडिया पर लड़कियां फंसाते…, सरगना अब्दुल रहमान ने बताया धर्मांतरण का पूरा प्रोसेस

---विज्ञापन---

अचानक घर से गायब हो गई थी लड़की

बता दें कि हरियाणा के रोहतक की रहने वाली हिंदू लड़की 12 नवंबर को अचानक घर से गायब हो गई थी। इसके बाद परिवार वालों ने 13 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पीड़िता के पिता ने बताया कि लड़की गुमसुम रहती थी घर में किसी से बातचीत नहीं करती थी। इसके अलावा वह हमेशा ही मोबाइल देखती थी। रेस्क्यू की गई लड़की ने बताया कि वह पहली लड़की नहीं है। उसने कई हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाया था।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि आगरा की जिन दो बहनों का धर्मांतरण कराया गया था वह आगरा से पहले दिल्ली में अब्दुल रहमान के पास आई। इसके बाद उनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की। इसके बाद रहमान ने दोनों को कोलकाता भेज दिया।

ये भी पढ़ेंः आगरा धर्मांतरण मामले में यूपी STF को बड़ी सफलता, गोवा से आयशा अरेस्ट, कई राज्यों में नेटवर्क

First published on: Jul 23, 2025 02:01 PM

संबंधित खबरें