---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

AB Corp और County Group इनकम टैक्स की रडार पर, नोएडा-गाजियाबाद के कई Project फाइलों में मिली खामियां

Uttar Pradesh Noida News : इनकम टैक्स की टीम बुधवार से AB Corp और County Group के नोएडा स्थित दफ्तर पर छापेमारी कर रही है। बृहस्पतिवार को भी छापेमारी का क्रम जारी है। सूत्रों से पता चला है कि इनकम टैक्स को County Group के दस्तावेजों में काफी गड़बड़ मिली है। टीम ने सभी दस्तावेजों को कब्जे में लिया है। शुक्रवार को भी छापेमारी जारी रह सकती है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 6, 2025 15:51
County Group
County Group

Uttar Pradesh Noida News (जुनेद अख्तर) : नोएडा में AB Corp और County Group के दफ्तरों पर छापेमारी जारी है। इनकम टैक्स की टीम बुधवार से ही छापेमारी कर रही है। बृहस्पतिवार को भी छापेमारी जारी है। सूत्रों से पता चला है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी इस ग्रुप के कई प्रोजेक्ट हैं, हालांकि, इनमें से किसी का भी मूल आवंटन काउंटी के नाम नहीं है। प्रोजेक्ट में ये को-डेवलपर है। इसमें फ्लैट बनाकर ब्रांडिंग की गई है। इनकम टैक्स की छापेमारी से 50 हजार से ज्यादा बायर्स की भी सांसें भी थमी हुई है।

सभी प्रोजेक्ट में खुद को दिखाया को-डेवलपर

---विज्ञापन---

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में AB Corp और County Group ने कई प्रमुख रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स विकसित किए हैं। इनमें से अधिकतर प्रोजेक्ट में County Group ने पैसा लगाया हुआ है वह मूल आवंटी नहीं है। इसमें नोएडा के सेक्टर-121 में स्थित क्लियो काउंटी का आवंटन IVR सीएल के नाम पर है। इसी तरह सेक्टर-115 प्रोजेक्ट एंबियंस के नाम पर और सेक्टर-107 में ऐस के नाम पर आवंटित है। तीनों में ही ये को-डेवलपर है। इसी तरह एक और आवंटन सेक्टर-151 शिरजा के नाम पर है। इसमें भी इसके शेयर है। फिलहाल इनकम टैक्स ने इन सभी प्रोजेक्ट की फाइलों को कब्जे में ले लिया है।

इन प्रोजेक्टों की फाइल खंगाली

---विज्ञापन---

ऐबीए कोको काउंटी (ABA Coco County) ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 10 में है। यह प्रोजेक्ट 4.5 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें 3 बीएचके अपार्टमेंट्स उपलब्ध हैं। कुल 859 यूनिट्स के साथ, इसकी कीमत 99.07 लाख से 99.07 लाख तक है। इसका कब्जा मार्च 2025 से दिया जाना है। इसके अलावा ऐबीए चेरी काउंटी (ABA Cherry County) टेक ज़ोन 4, ग्रेटर नोएडा में स्थित है। यह प्रोजेक्ट 12 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें 2, 3, और 4 बीएचके अपार्टमेंट्स बने हैं। 1774 यूनिट्स के साथ इसकी कीमतें 70.19 लाख से 1.71 करोड़ तक हैं। सूत्रों से पता चला है कि इनकम टैक्स ने इन प्रोजेक्टों की फाइलों को भी कब्जे में लिया है।

गाजियाबाद के प्रोजेक्ट पर भी नजर

ऐबीए ऑरेंज काउंटी (ABA Orange County) गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के अहिंसा खंड 1 में स्थित है। इस प्रोजेक्ट में फ्लैट्स की कीमतें 70.99 लाख से 2.96 करोड़ तक हैं। ऐबीए ओलिव काउंटी (ABA Olive County) प्रोजेक्ट गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 5 में स्थित है। यहां फ्लैट्स 76.30 लाख से 1.18 करोड़ तक की कीमतों में उपलब्ध हैं। सूत्रों से पता चला है टीम इन प्रोजेक्टों की भी फाइल खंगाली है।

नोएडा में County Group का सबसे महंगा फ्लैट 

क्लियो काउंटी (Cleo County): यह प्रोजेक्ट नोएडा के सेक्टर – 121 में स्थित है। इस सोसायटी में 2, 3, और 4 बीएचके अपार्टमेंट्स के विकल्प हैं। फ्लैट्स का आकार 878 से 1578 वर्ग फुट तक है, और कीमतें 1.85 करोड़ से 4.45 करोड़ तक हैं। इस प्रोजेक्ट के बायर्स को अगस्त 2018 से कब्जा दे दिया गया है। यह सोसायटी नोएडा की महंगी सोसायटियों में से एक है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 06, 2025 03:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें