UP New Expressways: उत्तर प्रदेश को विकसित और 2047 का प्रदेश बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरंसभव प्रयास कर रहे हैं. उन्हें इन्हीं प्रयासों में एक कोशिश है, उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को एक्सप्रसेवे के जरिए एक-दूसरे से कनेक्ट करना, जिसे लिए 8 नए एक्सप्रेसवे प्रस्तावित हुए हैं. इन नए एक्सप्रसेवे को मंजूरी मिल चुकी है और कुछ एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है. इन सभी 8 एक्सप्रसेवे के जरिए न केवल प्रदेश के 30 जिले कनेक्ट होंगे, बल्कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश भी आपस में कनेक्ट होंगे.
यह भी पढ़ें: यूपी में काम करने वाले बिहार के मतदाताओं को मिलेगा वोट डालने का मौका, सरकार ने दिया वेतन के साथ अवकाश
चित्रकूट और बांदा लिंक एक्सप्रेसवे
चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे योगी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जो करीब 120 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस होगा, जिसके जरिए चित्रकूट को वाराणसी और बांदा जिले से जोड़ा जाएगा. इस एक्सप्रेस के जरिए NH-135BG की कनेक्टिविटी कई जिलों को मिलेगी. इस एक्सप्रसेवे की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट मई 2025 में पेश की गई थी और जुलाई 2025 में प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली थी. एक्सप्रेसवे को साल 2026 तक पूरा करने का योजना है, लेकिन अभी तक एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू नहीं हुआ है. बता दें कि एक्सप्रेसवे 4-लेन वाला एक्सेस-कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड रोड होगा.
जालौन-बुंदेलखंड लिंक एक्सप्रेसवे
बता दें कि उत्तर प्रदेश में एक और एक्सप्रेसवे प्रस्तावित है, जिसका निमार्ण कार्य जल्दी शुरू हो जाएगा. नेशनल हाईवे-27 पर बनने वाला यह एक्सप्रेसवे 4 लेन वाला 115 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे होगा, जिससे जालौन को बुंदेलखंड लिंक एक्सप्रेसवे से जोड़ने की योजना हैं, वहीं एक बार बनने के बाद एक्सप्रेसवे को भविष्य में 6 लेन का बनाए जाने की योजना भी है. एक्सप्रेसवे के लिए करीब 63 गांवों की जमीन अधिगृहित की जाएगी.
विंध्य-पूर्वांचल-गंगा एक्सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने विंध्य एक्सप्रेसवे प्रस्तावित किया है, जो सबसे लंबा करीब 320 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे होगा. यह एक्सप्रेसवे प्रयागराज से शुरू होगा और मिर्जापुर, वाराणसी और चंदौली को कवर करते हुए सोनभद्र तक जाएगा. इस प्रोजेक्ट को 2028 तक पूरा करने योजना है और इससे पूर्वांचल एक्सप्रेस, गंगा एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे-39 कनेक्ट होगा. इस एक्सप्रेसवे के जरिए मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ भी उत्तर प्रदेश से जुड़ जाएंगे. 6-लेन वाले ग्रीनफील्ड एक्सेस-कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे के लिए करीब 23000 का बजट प्रस्तावित हुआ है.
विंध्य-पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश के लिए योगी सरकार ने विंध्य-पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे भी प्रस्तावित है, जो करीब 100 किलोमीटर लंबा होगा और चंदौली से गाजीपुर तक जाएगा. इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी मजबूत होगी. 6 लेन वाले ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे के इस प्रोजेक्ट को पूरा करने पर करीब 7000 करोड़ लागत आएगी.
यह भी पढ़ें: बिहार में गरजे CM योगी, बोले- ‘अपराध की फैक्ट्री और विकास का बैरियर’ है राजद- कांग्रेस गठबंधन
हरिद्वार-मेरठ लिंक एक्सप्रेसवे
बता दें कि उत्तर प्रदेश में मेरठ को हरिद्वार से कनेक्ट करने के लिए भी लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा. गाजियाबाद से मेरठ तक एक्सप्रेसवे बन चुका है, जिसे आगे हरिद्वार से लिंक करने की योजना है. मेरठ में यह एक्सप्रेस गंगा एक्सप्रेसवे से लिंक होगा और 50 करोड़ के बजट वाले इस एक्सप्रेसवे के जरिए पूर्वी उत्तर प्रदेश सीधा हरिद्वार से कनेक्ट हो जाएगा.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे गंगा लिंक
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे गंगा लिंक बनाने जा रही है, जिस पर करीब 7500 करोड़ खर्च होंगे और 900 करोड़ आवंटित हो चुके हैं. 90 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य इस साल के आखिरी में स्टार्ट होगा, वहीं इस एक्सप्रसेवे के जरिए फर्रुखाबाद में आगरा और गंगा एक्सप्रसेवे एक दूसरे से कनेक्ट होंगे. यह एक्सप्रेस इटावा जिले की ताखा तहसील के कुदरैल गांव से शुरू होगा और कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद और शाहजहांपुर होते हुए हरदोई के कौसिया या सवाइजपुर गांव में गंगा एक्सप्रेसवे से कनेक्ट हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: ‘बीडा में होगा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क का विकास’, समीक्षा बैठक के बाद बोले सीएम योगी
चित्रकूट-रीवा लिंक एक्सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश की सरकार मध्य प्रदेश से कनेक्ट होने के लिए चित्रकूट-रीवा लिंक एक्सप्रेसवे भी बनाएगी, जो चित्रकूट से रीवा तक करीब 70 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे होगा. यह एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से भी कनेक्ट होगा और मध्य प्रदेश तक पूर्वी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीधी कनेक्टिविटी भी इसके जरिए हो जाएगी. यह 4 लेन वाला ग्रीनफील्ड एक्सेस-कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे होगा. साल के आखिर में इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और साल 2028 तक एक्सप्रेसवे को पूरा किए जाने का लक्ष्य है.
जेवर लिंक एक्सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट जेवर लिंक एक्सप्रेसवे हैं, जिससे यमुना एक्सप्रेसवे ग्रेटर नोएडा में बने जेवर एयरपोर्ट से कनेक्ट हो जाएगा. वहीं इस एक्सप्रेसवे के जरिए यमुना एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे से भी कनेक्ट हो जाएगा.


 
 










