Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के 9 गांवों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 13 ई-पुस्तकालय खोले जाएंगे। इस परियोजना के तहत पुराने पंचायत भवनों का नवीनीकरण किया जाएगा और जहां जरूरत होगी वहां नए भवनों का निर्माण भी कराया जाएगा। प्राधिकरण ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण होगा।
गांवों की तस्वीर बदलेंगे ई-पुस्तकालय
जिन गांवों में यह पुस्तकालय खोले जाएंगे उनमें सलेमपुर गुर्जर, घंघौला, रौनी, अस्तौली, नवादा, पंचायतन, देवटा, हतेवा और बिसायच शामिल है। पहले चरण में वर्क सर्किल-8 के इन गांवों में पंचायत भवनों का पुनर्निर्माण व मरम्मत कर उन्हें ई-पुस्तकालय के रूप में विकसित किया जाएगा।
कुछ गांव में बनेंगे नए पुस्तकालय
प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ गांवों में नए पुस्तकालय भवन बनाए जाएंगे जबकि अन्य में पहले से मौजूद पंचायत घरों का उन्नयन किया जाएगा। ई-पुस्तकालयों में आवश्यक फर्नीचर, डिजिटल संसाधन और अध्ययन के लिए शांत वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही लोगों की सुविधा के लिए शौचालयों का भी निर्माण किया जाएगा।
शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा
इस पहल से ग्रामीण युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर माहौल मिलेगा। डिजिटल पुस्तकालयों से गांवों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और युवाओं को घर के पास ही अध्ययन की आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी।
ऊंचा उठेगा शिक्षा का स्तर
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक (परियोजना) एके सिंह ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्र के गांवों में ई-पुस्तकालय खोलने की दिशा में काम तेजी से चल रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को पढ़ाई का बेहतर माहौल मिलेगा और शिक्षा का स्तर ऊंचा उठेगा।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: एटीएम मशीन में फेवीक्विक डालकर बनाते थे शिकार, कस्टमर केयर के नाम पर लगा रहे थे चूना