सांगली: महाराष्ट्र के सांगली में ग्रामीणों द्वारा ‘बच्चा चोर’ होने के संदेह में चार साधुओं पर हमला किया गया है। घटना का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आने के बाद मामला सामने आया। बताया गया कि भिक्षुओं ने खुद यहां पुलिस को घटना के संबंध में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
सांगली के पुलिस अधीक्षक दीक्षित गेदान ने कहा, ‘हमें कोई शिकायत या औपचारिक रिपोर्ट नहीं मिली है, लेकिन वायरल वीडियो को देख रहे हैं और तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं।’
Maharashtra: Monks attacked in Sangli on suspicion of being child-lifters, police probe underway
Read @ANI Story | https://t.co/BtNwDXDGHZ#Maharashtra #monks #Sangli #childlifters pic.twitter.com/5Qr1yLJj7n
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) September 14, 2022
यह घटना उस समय हुई जब उत्तर प्रदेश के साधु कर्नाटक के बीजापुर से तीर्थयात्रा से लौटकर सोलापुर के पंढरपुर जा रहे थे। सांगली में एक बच्चे से मदद मांगने पर ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने उन्हें गलत समझ लिया और हंगामा करने के बाद उनकी पिटाई शुरू कर दी।
भिक्षु मथुरा में पंच दशनाम जूना अखाड़े के थे, जो विभिन्न स्थानों की तीर्थ यात्रा पर थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अधिक जानकारी का इंतजार है।