UP government hospital viral video: उत्तर प्रदेश में सरकारी अस्पताल की लचर व्यवस्थाओं को लेकर शासन की ओर लगातार निर्देश दिए जाते रहे हैं। बावजूद इसके प्रदेश की सरकारी अस्पतालों की जिम्मेदारी संभाल रहे अफसर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला यूपी के मुरादाबाद जिले का है, जहां के सरकारी अस्पताल की लचर व्यवस्थाओं और जिम्मेदारों की लापरवाही से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सरकारी अस्पताल में भर्ती एक मरीज का पास के स्टूल पर रखा खाना और दूध आवारा कुत्ता पीता हुआ दिखाई दे रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि वायरल वीडियो में दिख रहा कारनामा सरकारी अस्पताल के भीतर के वार्ड का है। बीते 24 घंटे से वायरल हो रहे इस वीडियो पर अब स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों की ओर से संज्ञान लिया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
ये वीडियो यूपी के मुरादाबाद ज़िला अस्पताल की है देखिये कैसे मरीज़ बेड पर लेटा है और उसका खाना आवारा कुत्ता खा रहा। लेकिन इस बात की सुद्ध लेने वाला कोई नजर नहीं आ रहा।#Moradabad #UttarPradesh #hospital pic.twitter.com/DJVBMNOUK2
---विज्ञापन---— Surabhi Tiwari🇮🇳 (@surabhi_tiwari_) October 11, 2023
पूरा मामला मुरादाबाद के जिला अस्पताल का है, जिसका एक वीडियो बीते मंगलवार से सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सरकारी अस्पताल के वार्ड में भर्ती एक मरीज के पास रखे स्टूल पर रखा खाना और दूध आवारा कुत्ता आकर हजम कर रहा है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग इस वीडियो को शेयर खरते हुए मुरादाबाद की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा करने के साथ साथ यूपी के स्वास्थ्य विभाग पर कई सवाल खड़े करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए @surabhi_tiwari_ नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘ये वीडियो यूपी के मुरादाबाद ज़िला अस्पताल की है देखिये कैसे मरीज़ बेड पर लेटा है और उसका खाना आवारा कुत्ता खा रहा। लेकिन इस बात की सुध लेने वाला कोई नजर नहीं आ रहा”।
CMO ने जांच के दिए निर्देश
बीते 48 घंटे से सोशल मीडिया पर हो रही थू-थू के बाद CMO मुरादाबाद कुलदीप सिंह ने मामले पर संज्ञान लेते हुए वायरल वीडियो की जांच के निर्देश दिए हैं। CMO कुलदीप सिंह ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि मेरे संज्ञान में मामला आते ही मैंने अस्पताल की प्रमुख अधीक्षिका को कठोर निर्देश दिए हैं कि वह इस तरीके की घटना की तत्काल जांच करें। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि आगे से दिक्कत ना हो और ये जानवर अस्पताल के अंदर वार्ड में कहीं नजर ना आएं, इसकी रोकथाम के लिए भी उचित प्रबंध किए जाएं। वहीं, जिला अस्पताल में लोगों ने इस मामले पर बात करते हुए बताया कि इस जिला अस्पताल की व्यवस्था बेहद खराब है। यहां के वार्ड में आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं और कई बार तो वे मरीज के बेड पर चढ़ जाते हैं। उनका कहना है कि इसकी शिकायत भी कई बार जिला अस्पताल प्रशासन से की गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।