---विज्ञापन---

प्रदेश

Sena Vs Sena Row: उद्धव ठाकरे गुट को मिला ‘मशाल’ चुनाव चिन्ह, पार्टी को नया नाम भी मिला

Sena Vs Sena Row: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गुट को चुनाव आयोग की ओर से नया चुनाव चिन्ह मिल गया है। उद्धव गुट का नया चुनाव चिन्ह ‘मशाल’ होगा। वहीं, उद्धव गुट के पार्टी का नया नाम भी मिल गया है। इस गुट के पार्टी का नाम शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) होगा। जानकारी […]

Author Published By : Om Pratap Updated: Oct 11, 2022 11:55

Sena Vs Sena Row: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गुट को चुनाव आयोग की ओर से नया चुनाव चिन्ह मिल गया है। उद्धव गुट का नया चुनाव चिन्ह ‘मशाल’ होगा। वहीं, उद्धव गुट के पार्टी का नया नाम भी मिल गया है। इस गुट के पार्टी का नाम शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) होगा।

जानकारी के मुताबिक, उद्धव ठाकरे गुट की ओर से बताए गए पहले और दूसरे विकल्प को खारिज कर दिया गया। चुनाव आयोग की ओर से कहा गया कि उद्धव गुट की ओर से बताया गया पहला विकल्प ‘त्रिशूल’ एक विशेष धर्म का प्रतीक है जबकि ‘उगता सूरज’ द्रमुक के चिन्ह से मिलता जुलता है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें कल से अमेरिका के दौरे पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, इनसे मिलेंगी

 

---विज्ञापन---

बता दें कि चुनाव चिन्ह के लिए उद्धव गुट की ओर से तीन विकल्प दिए गए थे। उद्धव गुट की पहली पसंद त्रिशूल, सिंबल के लिए दूसरी पसंद उगता सूर्य था। मशाल को तीसरी पसंद के रूप में बताया गया था।

उद्धव गुट की ओर से पार्टी के नाम के लिए भी दो विकल्प दिए गए हैं जिनमें पहला- शिवसेना बाला साहेब ठाकरे जबकि दूसरा- शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे है।

बता दें कि चुनाव आयोग ने आगामी अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव में ठाकरे और एकनाथ शिंदे दोनों गुटों को पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न का इस्तेमाल करने से रोक दिया है। उद्धव ठाकरे ने रविवार शाम 7 बजे एक बैठक बुलाई थी जहां शिवसेना नेताओं ने चुनाव चिन्हों पर चर्चा की थी।

इससे पहले रविवार को ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गुट के सचिव मिलिंद नारवेकर ने बाघ की फोटो ट्वीट कर लिखा है कि हमारा सिम्बल श्री उद्धव बालसाहेब ठाकरे। बता दें कि 1 अक्टूबर 1989 को धनुष और तीर के प्रतीक के रजिस्ट्रेशन से पहले सेना ने नारियल के पेड़, रेलवे इंजन, तलवार और ढाल, मशाल, कप और तश्तरी जैसे प्रतीकों का इस्तेमाल किया था।

अभी पढ़ें Mulayam Singh Yadav Funeral: नेताजी का अंतिम संस्कार कल, PM मोदी जा सकते हैं सैफई

शिंदे गुट के पार्टी को भी मिला नया नाम

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े को भी नाम ‘बालसाहेबंची शिवसेना’ होगा। बालासाहेबची शिवसेना हिंदी में मतलब बालासाहेब की शिवसेना है। चुनाव आयोग ने शिंदे खेमे द्वारा प्रस्तावित सभी तीन प्रतीकों को खारिज कर दिया है। चुनाव आयोग ने धड़े को मंगलवार सुबह 10 बजे तक तीन पसंदीदा चुनाव चिन्ह की नई सूची देने को कहा है।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 10, 2022 07:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.