मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गुट के सचिव मिलिंद नारवेकर ने बाघ की फोटो ट्वीट कर लिखा है कि हमारा सिम्बल श्री उद्धव बालसाहेब ठाकरे। बता दें कि चुनाव आयोग ने आगामी अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव में ठाकरे और एकनाथ शिंदे दोनों गुटों को पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न का इस्तेमाल करने से रोक दिया है। उद्धव ठाकरे ने आज शाम 7 बजे एक बैठक बुलाई है जहां शिवसेना नेता चुनाव चिन्हों पर चर्चा करेंगे।
अभी पढ़ें – चुनाव चिन्ह ‘धनुष और तीर’ फ्रीज, शिंदे और उद्धव कोई गुट नहीं कर सकता इस्तेमाल
बता दें कि 1 अक्टूबर 1989 को धनुष और तीर के प्रतीक के रजिस्ट्रेशन से पहले सेना ने नारियल के पेड़, रेलवे इंजन, तलवार और ढाल, मशाल, कप और तश्तरी जैसे प्रतीकों का इस्तेमाल किया था।
"हमारा सिम्बल श्री उद्धव बालसाहेब ठाकरे।"
---विज्ञापन---◆ उद्धव गुट के सचिव मिलिंद नारवेकर ने बाघ की फ़ोटो ट्वीट कर लिखा।
◆ इससे पहले चुनाव आयोग ने शिवसेना नाम और सिंबल दोनो फ्रीज किए थे, शिंदे और उद्धव गुट नहीं कर सकते उपचुनाव में इसका इस्तेमाल। @iamvinodjagdale @NarvekarMilind_ pic.twitter.com/QgoLiBMfBY
— News24 (@news24tvchannel) October 9, 2022
उद्धव गुट के एक सीनियर नेता ने पुष्टि की कि उन्हें पार्टी और कई विशेषज्ञों से प्रतीकों पर सुझाव मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता चुनाव आयोग के पास उपलब्ध मुफ्त प्रतीकों में से विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आगामी उपचुनाव के लिए चुनाव चिन्हों के विकल्पों पर लंबी बैठक हुई है। इससे पहले उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने शनिवार को चुनाव आयोग के आदेश को अन्याय करार दिया। शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने चुनाव आयोग के आदेश के बाद शनिवार को शिवसेना के बागी नेताओं पर निशाना साधा।
अभी पढ़ें – Rajasthan: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक भंवर लाल शर्मा का निधन, लंबे समय से अस्वस्थ थे
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘खोकेवाले’ के गद्दारों ने शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह फ्रीज करने का यह बेशर्म और घिनौना कृत्य किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। हम सच्चाई के पक्ष में हैं। सत्यमेव जयते!
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें