---विज्ञापन---

प्रदेश

त्योहारों के मौके पर बाजार में बड़े पैमाने पर नकली घी बनाकर बेचने वाले दो गिरफ्तार

विमल कौशिक, फरीदाबाद: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने शहर में नकली घी बनाकर बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपीयों में मित्रसेन और धर्मेंद्र शामिल है। दोनों आरोपी बल्लभगढ़ के अनाज मंडी के पास रहते हैं। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियों को अपने सूत्रों से […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Oct 3, 2022 12:37
पकड़ा गया नकली घी
पकड़ा गया नकली घी

विमल कौशिक, फरीदाबाद: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने शहर में नकली घी बनाकर बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपीयों में मित्रसेन और धर्मेंद्र शामिल है। दोनों आरोपी बल्लभगढ़ के अनाज मंडी के पास रहते हैं।

क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियों को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना आदर्श नगर इलाके से पकड़ा है जिनके पास से 1563 लीटर नकली देसी घी ,79 पीपा रिफाइंड 1185 लीटर, 20 टीन रिफाइंड तेल 300 किलोग्राम ,1 पीपी 4 लीटर देसी घी फ्लेवर ,और खाली पैकिंग कार्टून सभी कंपनियों देसी घी के मिल्कफूड पतंजलि ,अमूल मदर डेयरी, पारस, मधुसूदन ,कृष्णा घी सूर्या वनस्पति घी,के खाली पैकिंग कार्टून, रेपर नकली घी बनाने का सामान गैस सिलेंडर चूल्हा में मशीनें उपकरण इत्यादि बरामद किए गए हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें दिल्ली के नंद नगरी में बदमाशों ने चाकू गोदकर युवक की हत्या, वारदात का CCTV फुजेट आया सामने

आरोपियों के खिलाफ थाना आदर्श नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपीयों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कम समय में अधिक पैसा कमाना चाहते थे इसीलिए आरोपीयों ने पिछले 5/6 साल से नकली घी बनाने की फैक्ट्री लगाई हुई है। आरोपी धर्मेंद्र मित्रसेन के साथ नकली देसी घी बनाने का काम करता है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 01, 2022 05:52 PM

संबंधित खबरें