Sukhdev Singh Gogamedi Murder Karni Sena Controversies: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद से ही राजस्थान में तनाव है। मंगलवार को उनके घर में घुसकर तीन लोगों ने गोलियां मार दी थीं। इसमें उनकी मौत हो गई। इस हमले में एक हमलावर भी मारा गया। बुधवार को पुलिस ने दो हत्यारों को भी गिरफ्तार कर लिया। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद लोग स्तब्ध हैं। एक समय ऐसा था जब गोगामेड़ी और करणी सेना का बॉलीवुड में खौफ मचा था। आइए जानते हैं कब-कब ऐसा हुआ…
एकता कपूर पर फेंकी बोतल
करीब 10 साल पहले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में एकता कपूर करणी सेना के गुस्से का शिकार हुईं। जब एकता कपूर अपने सेशन के लिए मंच पर गईं तो करणी सेना की टीम के सदस्यों ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू करते हुए बोतल फेंक दी थी। जेएलएफ में कड़ी सुरक्षा के बीच ऐसी घटना के बाद सब स्तब्ध रह गए। करणी सेना जोधा-अकबर सीरियल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। उनका कहना था कि जोधाबाई के नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। इस मामले पर काफी बवाल हुआ था।
#WATCH | Rajput community members torch tyres as they protest against the murder of the national president of Rashtriya Rajput Karni Sena, Sukhdev Singh Gogamedi, at Seva Asaram Chowk in Udaipur#Rajasthan pic.twitter.com/oHGRKXrn0w
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 6, 2023
---विज्ञापन---
संजय लीला भंसाली को मारा थप्पड़
जयपुर में 2017 में जब आमेर किले में पद्मावत फिल्म की शूटिंग चल रही थी तब सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के नेतृत्व में करणी सेना के सदस्य शूटिंग स्थल पहुंच गए थे। यहां उन्होंने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को थप्पड़ जड़ दिया था। करणी सेना को फिल्म के नाम ‘पद्मावती’ को लेकर आपत्ति थी। उनका कहना था कि बॉलीवुड लगातार इतिहास से छेड़छाड़ कर रहा है। आखिरकार फिल्म का नाम बदलकर पद्मावत करना पड़ा।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का CCTV आया सामने#RashtriyaRajputKarniSena | #SukhdevSinghGogaMedi | राजपूत समाज | #KarniSena https://t.co/3RRyqTdTXd
— News24 (@news24tvchannel) December 5, 2023
दीपिका पादुकोण की नाक काटने की धमकी
फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर ही अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को धमकी दी गई थी। हालांकि तब करणी सेना राजस्थान के अध्यक्ष महिपाल मकराना थे। उन्होंने कहा था कि अगर फिल्म रिलीज की गई तो दीपिका पादुकोण की नाक काट देंगे।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या, क्रॉस फायरिंग का CCTV फुटेज#sukhdevsinghgogamedi #karnisena #Jaipur #Rajasthan pic.twitter.com/XtjAXcXVLQ
— Pushpendra Sharma (@kannupushpendra) December 5, 2023
वेब सीरीज में सैनिक का अपमान
करणी सेना ने करीब दो साल पहले ऑल्ट बालाजी पर आने वाली वेब सीरीज ट्रिपलएक्स का विरोध जताते हुए एकता कपूर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। वेब सीरीज में सेना का अपमान करने का आरोप लगाया गया। जगह-जगह इसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया। इसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा। जहां एकता कपूर को फटकार लगाई गई थी।