Shrikant Tyagi Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) और उसके परिवार के समर्थन में ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) पर धरना प्रदर्शन कर रहे त्यागी समाज के नेताओं समेत 76 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि मंगलवार से यह सभी लोग सोसायटी में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इतना ही नहीं जिस स्थान पर पेड़ लगाकर अतिक्रमण करने पर विवाद हुआ था, उसी स्थान पर इन लोगों ने फिर से पेड़ लगाकर अतिक्रमण किया था। पुलिस ने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था।
त्यागी समाज के नेता और धरने पर बैठे लोगों पर मुकदमा
नोएडा पुलिस की ओर से बताया गया है कि किसान नेता मांगे राम त्यागी, त्यागी समुदाय के प्रमुख नेताओं ज्ञानेश्वर प्रधान, सुशांत त्यागी, आदेश त्यागी, रवींद्र राजपूत और शोभा त्यागी समेत करीब 60-70 अज्ञात लोगों कार्रवाई की है। सभी के खिलाफ आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि मंगलवार शाम को आसपास के जिलों के त्यागी समुदाय के करीब 100 लोग ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी के बाहर इकट्ठा हुए थे। श्रीकांत त्यागी और उसके परिवार का समर्थन करते हुए सोसायटी के अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
अभी पढ़ें – Meerut News: नोएडा पुलिस को मेरठ में दबिश देना पड़ा भारी, पथराव के बाद लगानी पड़ी दौड़
थाना फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत ग्रांड ओमेक्स सोसाइटी सेक्टर-93 बी के सामने सार्वजनिक मार्ग पर अवरोध करते हुए बिना पूर्व अनुमति धरना प्रदर्शन करने व जनपद में लागू धारा-144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध FIR पंजीकृत, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
बाइट-ADCP सेंट्रल नोएडा pic.twitter.com/ULrD0HW4EY---विज्ञापन---— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) September 29, 2022
मुकदमे में लगाई दंगे की धारा
नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सेंट्रल नोएडा, एसएम खान ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार और बुधवार को सेक्टर 93बी में ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय अधिकारियों से कोई अनुमति नहीं मांगी थी, इसलिए उनके खिलाफ फेज -2 थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे सभी लोगों के खिलाफ धारा 188, 147 (दंगा), 341 (गलत संयम) समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने मार्ग को बाधित कर दिया और भय व आतंक पैदा किया।
नोएडा पुलिस ने दिया था धरना समाप्त करने का अल्टीमेटम
बता दें कि श्रीकांत त्यागी के परिवार के सदस्यों ने मंगलवार दोपहर अपने घर के सामने बड़े-बड़े ताड़ के पेड़ लगा दिए। यह वही स्थान है जहां श्रीकांत त्यागी भी अतिक्रमण कर रहा था। एक महिला ने इसका विरोध किया था। यहां दोबारा लगाए गए पेड़ों को नोएडा पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारियों ने भी देखा। इस पर पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को 48 घंटे में पेड़ों को हटाने का अल्टीमेटम दिया था। अल्टीमेटम के मुताबिक पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई कर दी।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें