Love Affair reason for suicide in Kota Minister Shanti Dhariwal: नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा में स्टूडेंट्स के सुसाइड की वजह अफेयर को बताया है। धारीवाल ने यह बयान सीएम गहलोत की उपस्थिति में दिया। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में जिस स्टूडेंट से सुसाइड किया उसके पास से अफेयर का लेटर मिला है। वहीं मंत्री के बयान पर लड़की के पिता ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर मंत्री के पास अफेयर को लेकर कोई सबूत हैं तो हमें लाकर दिखाएं।
मंत्री धारीवाल ने यह बयान सिटी पार्क के लोकार्पण के अवसर पर दिया था। यूडीएच मंत्री ने पार्क की खूबियां बताते हुए कहा कि यहां करीब हर साल ढाई लाख बच्चे पढ़ने आते हैं। आए दिन सुसाइड की खबरें सामने आती है। आज भी एक लड़की ने आत्महत्या की है। इसका कारण था अफेयर था। उसने जो लेटर छोड़ा है वह अफेयर का है। यहां जितनी भी आत्महत्याएं हुई हैं उस पर केस स्टडी की जरूरत है। जब बाहर के राज्याें से छात्र यहां पढ़ने आते हैं तो हीन भावना महसूस करते हैं।
रिलेशनशिप के कारण होता है सुसाइड
मंत्री ने आगे कहा कि मां-बाप के दबाव में उसे यहां रहना पड़ता है। कई मामले ऐसे भी है जिसमें स्टूडेंट यहां आने के 15 दिन बाद ही सुसाइड कर लेते हैं। उन्होंने फिर कहा कि रिलेशनशिप के कारण सुसाइड होता है। इस सब कारणों से यहां एक पार्क बनाया गया है ताकि यहां आने के बाद उनका टेंशन कम हो जाए।
रिचा के पिता बोले- मंत्री के पास अफेयर के सबूत हो तो बताएं
बता दें कि रांची की रहने वाली छात्रा रिचा सिन्हा ने मंगलवार रात अपने हाॅस्टल के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मई में नीट की तैयारी करने यहां आई थी। बताया जा रहा है कि छात्रा की अपने पिता से पिछले 1 महीने से बात नहीं हुई थी। इसको लेकर वह तनाव में भी थी। वहीं इस मामले में रिचा के पिता रविंद्र कुमार ने बताया कि अगर मंत्री के पास मेरी बेटी के अफेयर से जुड़े कोई सबूत हैं तो उसे बताएं। मेरी बेटी ऐसी नहीं थी। कोचिंग जाते समय मेरी बेटी से आवारा लड़के छेड़छाड़ करते थे। यह बात रिचा ने अपनी बहन को भी बताई थी।