मुंबई: पात्रा चॉल केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार को शिवसेना सांसद संजय राउत की जमानत याचिका पर स्पेशल प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) कोर्ट सुनवाई कर सकती है। राउत फिलहाल 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं। राउत महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी हैं।
इससे पहले 5 सितंबर को विशेष पीएमएलए अदालत ने उक्त भूमि घोटाला मामले में राउत की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए 19 सितंबर तक बढ़ा दी थी. राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1 अगस्त को उपनगरीय गोरेगांव में पात्रा चॉल के पुनर्विकास में कथित वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में गिरफ्तार किया था।
शुरुआत में ईडी की हिरासत में रहने के बाद, शिवसेना नेता को 8 अगस्त को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। 22 अगस्त को, विशेष पीएमएलए अदालत ने राउत की हिरासत 5 सितंबर तक बढ़ा दी थी जिसे अब 19 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।
अभी पढ़ें – KRK: विवादास्पद ट्वीट मामले में कमाल राशिद खान को मिली जमानत, कल जेल से आ सकते हैं बाहर
ईडी के अधिकारियों ने 31 जुलाई को शिवसेना नेता के घर पर छापा मारा और कई घंटों तक हिरासत में रखने और पूछताछ करने के बाद 1 अगस्त को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस साल 28 जून को संजय राउत को 1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की रोकथाम के संबंध में तलब किया था।
अगस्त में शिवसेना सांसद की पत्नी को भी एजेंसी ने पात्रा चॉल जमीन मामले में तलब किया था। ईडी के अधिकारियों द्वारा शिवसेना नेता के घर पर छापेमारी के बाद सांसद की पत्नी वर्षा राउत को भी केंद्रीय एजेंसी ने तलब किया था और उन्हें (संजय राउत) को कई घंटों तक हिरासत में रखने और पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार किया था।
31 जुलाई की रात राउत को किया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि गिरफ्तारी के बाद अदालत ने एक अगस्त को राउत को ईडी की हिरासत में पहले चार अगस्त, फिर आठ अगस्त और अब 22 अगस्त तक के लिए भेज दिया है। केंद्रीय एजेंसी ने उपनगर गोरेगांव में पात्रा चॉल के पुनर्विकास में कथित वित्तीय अनियमितताओं और उनकी पत्नी तथा कथित साथियों के संपत्ति से जुड़े वित्तीय लेनदेन के संबंध में राउत को 31 जुलाई की रात को गिरफ्तार किया था।
#UPDATE | Mumbai: Shiv Sena MP Sanjay Raut sent to judicial custody till 22nd August in connection with Patra Chawl land case https://t.co/J36zzqgYi4
— ANI (@ANI) August 8, 2022
अभी पढ़ें – Rajasthan: गृह मंत्री अमित शाह 9 और 10 सितंबर को रहेंगे जैसलमेर दौरे पर, तनोट माता के करेंगे दर्शन
क्या है पात्रा चॉल केस
पात्रा चॉल घोटाला मुंबई के उपनगरीय इलाके गोरेगांव के सिद्धार्थ नगर का है। यह इलाका पात्रा चॉल के नाम से लोकप्रिय है। यह 47 एकड़ में फैला है, जिसमें कुल 672 घर हैं। इसी पात्रा चॉल पुनर्विकास परियोजना में धांधली के मामले की जांच अब ईडी के हाथों में है। पुनर्वास का ठेका गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (GACPL) को दे दिया था। लेकिन, 14 साल बाद भी लोगों को घर नहीं मिला है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By