पटना: महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस के देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) भी एक्टिव हो गई है। राजद नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को पटना में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ ‘प्रतिरोध मार्च’ निकाला। प्रतिरोध मार्च में शामिल बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि हम किसी से क्यों डरेंगे? हम भगवान कृष्ण के वंशज हैं, या लड़ेंगे या फिर शहीद होंगे।
"हम डरेंगे क्यों? हम भगवान कृष्ण के वशंज हैं, या लड़ेंगे या फिर शहीद होंगे" : @TejYadav14 pic.twitter.com/6UYzxhL7T6
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) August 7, 2022
तेजस्वी यादव ने जनसमर्थन का किया दावा
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार से पूरा देश परेशान है। जिस प्रकार से इन लोगों ने (केंद्र सरकार) संवैधानिक संस्थाओं को खिलौना बना रखा है, इससे सभी परेशान हैं। तमाम ऐसे मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच आए हैं। लोगों का समर्थन देख सकते हैं।
"लोग महंगाई, बेरोज़गारी से परेशान है, इस मुद्दे को लेकर आज हम लोगों के बीच आए हैं" : @yadavtejashwi pic.twitter.com/Odf7EnsG8B
— News24 (@news24tvchannel) August 7, 2022
केंद्र सरकार पर बरसे तेजप्रताप यादव
उधर, जनता दल यूनाइटेड से पूर्व सीनियर नेता आरसीपी सिंह पर जमीन खरीद से संबंधित आरोपों पर राजद नेता तेजप्रताप यादव ने कहा कि आप लोग देख ही रहे हैं जिसका पतन होना शुरू हो जाता है, वो अपने आप उजागर होने लगता है। इन लोगों ने (केंद्र सरकार) पूरी तरह भ्रष्टाचार करने का काम किया। नौजवान इधर उधर भटक रहा है, इसीलिए हम लोग मार्च निकाल रहे हैं।
पटना: राजद नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ 'प्रतिरोध मार्च' निकाला। pic.twitter.com/OewpYEuRG6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2022
प्रतिरोध मार्च में महागठबंधन के सभी नेता शामिल
प्रतिरोध मार्च में बिहार महागठबंधन के सभी सहयोगी पार्टियों के नेता शामिल रहे। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने तेजस्वी और तेजप्रताप यादव के प्रतिरोध मार्च में शामिल बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान तेजप्रताप यादव बस के ड्राइविगं सीट पर बैठे थे जबकि तेजस्वी यादव उनके बगल में थे।
चार अगस्त को तेजस्वी ने की थी विधायकों के साथ बैठक
बता दें कि चार अगस्त को तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट कर प्रतिरोध मार्च की जानकारी दी थी। तेजस्वी यादव ने राजद के विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों से महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बाढ़, सुखाड़, खाद की कमी सहित अन्य जनविरोधी मुद्दों पर चर्चा की थी और राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में प्रतिरोध मार्च निकालने की जानकारी दी थी।