जयपुर: राजस्थान सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन पर शानदार सौगात दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदेश जारी कर कहा है कि रक्षाबन्धन पर महिलाएं और बालिकाएं जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) की सभी बसों में फ्री में यात्रा कर सकेंगी। इसके अलावा सभी सरकारी बसों में भी फ्री यात्रा कर सकेंगी। यह सुविधा कल 11 अगस्त तक लागू रहेगी। बता दें कि रक्षाबंधन के मौके पर हर साल इस तरह की सौगात राज्य सरकार की तरफ से दी जाती है।
दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि, “रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाएं जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड(जेसीटीएसएल) द्वारा संचाचित सभी बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी। इससे पूर्व राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की समस्त श्रेणी की बसों में भी रक्षाबंधन पर महिलाओं,बालिकाओं के लिए निःशुल्क यात्रा के आदेश दिए गए हैं।”
रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाएं जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड(जेसीटीएसएल) द्वारा संचाचित सभी बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी।
इससे पूर्व राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की समस्त श्रेणी की बसों में भी रक्षाबंधन पर महिलाओं,बालिकाओं के लिए निःशुल्क यात्रा के आदेश दिए गए हैं।— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 10, 2022
बता दें कि मुख्यमंत्री गहलोत इससे पहले राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की समस्त श्रेणी की बसों में भी रक्षाबंधन पर महिलाओं और बालिकाओं के लिए निःशुल्क यात्रा के आदेश जारी कर चुके हैं।
रोडवेज बसों के लिए पहले ही आदेश जारी
वहीं, गहलोत सरकार की ओर से रक्षाबन्धन से काफी पहले 30 जुलाई को ही रोडवेज बसों के लिए आदेश जारी कर दिए गए थे। अशोक गहलोत की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक 11 अगस्त को को रक्षाबंधन के मौके पर 10 अगस्त की रात 12 बजे के बाद से 11 अगस्त की रात को 12 बजे तक महिलाएं और बालिकाएं राजस्थान रोडवेज की हर बस में मुफ्त यात्रा कर सकती है।