---विज्ञापन---

‘आचार संहिता’ के नाम पर लूट, चेकिंग के बहाने महिला से उतरवा ले गए सारे गहने

Woman Cheated In Rajasthan By Fraud CBI Officer: राजस्थान के कोटा में ठगी से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां 2 बदमाश फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर आए गतंव्य स्थान तक छोड़ने के बहाने महिला को अपने साथ ले गए।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 31, 2023 12:24
Share :
Woman Cheated In Rajasthan By Fraud CBI Officer
Woman Cheated In Rajasthan By Fraud CBI Officer (Pic Credit- Google)

Woman Cheated In Rajasthan By Fraud CBI Officer: राजस्थान के कोटा में ठगी से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां 2 बदमाश फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर आए गतंव्य स्थान तक छोड़ने के बहाने महिला को अपने साथ ले गए। इसके बाद आचार संहिता का डर दिखाकर उसके गहने उतरवा लिए और लिफाफे में रखवा लिए। इसके बाद महिला को रास्ते में उतार दिया। इसके बाद जब महिला ने लिफाफा खोला तो उसके पांवो तले जमीन खिसक गई।

यह है मामला

महिला ने बताया कि अंता छोड़ने की बात कहकर उन युवकों ने मुझे कार में बैठाया। इसके बाद युवकों ने मुझे आचार संहिता का डर दिखाया और सारे गहने उतरवा लिए। इसके बाद उन्होंने मेरे सारे गहने लिफाफे में रख दिए जब मैं कार से उतरी तो साइन किया हुआ लिफाफा उन युवकों ने मुझे दे दिया। इसके बाद कार से उतरकर मैंने लिफाफा खोला तो मैं हैरान रह गई लिफाफे में आभूषण की जगह पत्थर भरे थे।

---विज्ञापन---

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को दी शिकायत में बताया कि महिला के जिसके साथ वारदात हुई वह आशा कार्यकर्ता है और पलायथा में पोस्टेड है। हमेशा की तरह वह ड्यूटी के लिए घर से निकली और एसपी ऑफिस चौराहे पर बस का इंतजार कर रही थी। इतने में उसके पास एक गाड़ी आकर रुकी। उसमें दो युवक सवार थे। उन्होंने उससे अंता जाने का रास्ता पूछा। इस पर एक युवक ने कहा कि वह भी गाड़ी में बैठ जाएं हम तुम्हें छोड़ देंगे। महिला ने बताया कि गाड़ी पर पुलिस लिखा था और वायरलैस भी लगा था। महिला ने बताया कि उसने लिफाफे में सोने की 3 अंगूठी, चेन, लाॅकेट, काॅन के टाॅप्स रखे थे। बदमाश इसे लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 31, 2023 12:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें