Vasundhara Raje Rajasthan CM Latest Update: राजस्थान में बीजेपी की जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बरकरार है। गुरुवार को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पार्टी आलाकमान से बातचीत करने दिल्ली पहुंचीं। देर शाम उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
जब वह बाहर निकलीं तो मीडिया से घिरी नजर आईं। हालांकि उन्होंने किसी से बात नहीं की और चुप्पी साधे रखी। खास बात यह है कि उनके साथ बेटे दुष्यंत भी नजर आए। दोनों ने कार के शीशे बंद रखे और मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया। इसके बाद वे चले गए। वसुंधरा राजे की चुप्पी ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। पार्टी अध्यक्ष से उनकी क्या बात हुई, इसे लेकर भी सस्पेंस गहरा गया है। राजे के हाथ में कुछ फाइल भी नजर आईं।
#WATCH | Former Rajasthan CM and BJP leader Vasundhara Raje leaves from the residence of BJP national president JP Nadda, in Delhi. pic.twitter.com/HMHv5FUC3E
— ANI (@ANI) December 7, 2023
---विज्ञापन---
बता दें कि वसुंधरा के बेटे दुष्यंत सिंह पर ही सुबह एक रिजॉर्ट में विधायकों की बाड़ेबंदी का आरोप लगा था। कहा जा रहा है कि दुष्यंत ने बीजेपी के 7 विधायकों को होटल में रखा है।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Former State Vice President Hemraj Meena says, "…I had gone to take him (Lalit Meena) from 'Apano Rajasthan Resort'…Dushyant Singh (BJP leader Vasundhara Raje's son) took him along. Kanwarlal an MLA tried to stop me, he asked me to first talk to… pic.twitter.com/ihiKfFxVco
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 7, 2023
दरअसल, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा ने आरोप लगाया कि मैं बेटे ललित मीणा को ‘आपणो राजस्थान रिसॉर्ट’ से लेने गया था, लेकिन दुष्यंत सिंह उन्हें अपने साथ ले गए। कंवरलाल और विधायक ने मुझे रोकने की कोशिश की, उन्होंने मुझसे कहा कि पहले मैं दुष्यंत सिंह से बात करूं और फिर उन्हें ले जाऊं… रिसॉर्ट में कुल पांच विधायक थे।
बीजेपी विधायकों की मांग- वसुंधरा राजे ही हों सीएम
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वसुंधरा राजे को बीजेपी के 50 से ज्यादा विधायकों का समर्थन प्राप्त है। चुनाव जीतने के बाद दूसरे ही दिन राजे ने कई बीजेपी विधायकों को अपने घर आमंत्रित कर चर्चा छेड़ दी थी। राजे के घर पहुंचे कई विधायकों ने मीडिया के सामने एक बार फिर उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग की थी। बताया जाता है कि करीब 30 विधायक राजे के घर पहुंचे थे। हालांकि दूसरी ओर ये भी कहा जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान तीनों राज्यों- राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए सीएम फेस चाहता है। इसके तहत ही पार्टी नेताओं को मनाने की कवायद की जा रही है।
राजस्थान को लेकर कई दावेदार सामने आए हैं। दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, किरोड़ी लाल मीणा, बालकनाथ समेत कुछ केंद्रीय मंत्रियों के नाम को लेकर भी चर्चा तेज है। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि बीजेपी नेतृत्व तीनों राज्यों में सीएम पद को लेकर कोई चौंकाने वाला फैसला भी ले सकता है। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है।