कुमार गौरव, नई दिल्ली:
Vasundhara Raje Rajasthan CM Candidate: राजस्थान में भले ही बीजेपी को बहुमत मिल गया हो, लेकिन अब तक मुख्यमंत्री पद को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है। हालांकि चुनाव जीतने के बाद दूसरे ही दिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के घर विधायकों की हलचल बढ़ गई थी।
कई विधायकों के वसुंधरा राजे के घर पहुंचने के बाद इसे शक्ति प्रदर्शन से भी जोड़कर देखा जा रहा था। हालांकि कई नए सीएम फेस सामने आने के बाद बुधवार को शीर्ष नेतृत्व ने वसुंधरा राजे से बात की। इस बातचीत के बाद एक बार फिर अटकलें तेज हो गई हैं। देर शाम वसुंधरा राजे को दिल्ली बुलाया गया। वह एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गईं।
सूत्रों के अनुसार, इससे पहले बीजेपी आलाकमान ने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से फोन पर बात की है। इस दौरान हुई बातचीत में वसुंधरा राजे ने बीजेपी आलाकमान से कहा है कि वह पार्टी की हर बात मानने के लिए तैयार हैं।
Who will be next CM of Rajasthan…?? #RajasthanCM #RajasthanElection2023
1. Baba Balak Nath 2. Vasundhara Raje pic.twitter.com/fbyV1lcMit
— Ruchi Tiwari (@Ruchi0495) December 6, 2023
बीजेपी के चुनाव जीतने के दूसरे ही दिन तिजारा विधायक योगी बालकनाथ दिल्ली पहुंच गए थे। इसी दिन शाम को 30 से ज्यादा विधायक वसुंधरा राजे के घर पहुंचे थे। कई ने कहा था कि हम राजे को बधाई देने आए हैं। जबकि कुछ ने उन्हें एक बार फिर सीएम बनाने की मांग की थी। राजस्थान के सीएम पद की रेस में बालकनाथ के अलावा दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, किरोड़ी लाल मीणा और कुछ केंद्रीय मंत्री भी हैं।
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ महामंत्रियों की बैठक
बुधवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ महामंत्रियों की बैठक हुई। इसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई। 5 चुनावी राज्यों का विश्लेषण, विकसित भारत संकल्प अभियान, विश्वकर्मा योजना और मेरा युवा भारत अभियान पर चर्चा हुई। इसके साथ ही सोशल मीडिया के रोड मैप, कॉल सेंटर विस्तार योजना, लोकसभा प्रवास योजना, अटल बिहारी वाजपेई की जयंती संबंधी कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई।
‘राजस्थान: किस सीट से कौन जीता, यहां देखें’
यहां कितने भाजपा समर्थक हैं, जो यह चाहते हैं कि वसुंधरा राजे राजस्थान की मुख्यमंत्री बनें ?#RajasthanCM #VasundharaRaje pic.twitter.com/ayPew2In8e
— Ritesh Mishra (@Ritesh_Mishraaa) December 6, 2023
संसदीय दल की बैठक कल
बीजेपी संसदीय दल की बैठक गुरुवार 7 सितंबर को सुबह 9.30 बजे से होगी। इस दौरान भाजपा के लोकसभा और राज्यसभा सांसद मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें: चुनाव हारते ही उठे बगावत के सुर, सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा बोले- कांग्रेस को गहलोत ने हराया