---विज्ञापन---

‘पीठ में छुरा…’, राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर वसुंधरा राजे का आया पहला बयान

Vasundhara Raje on Rajasthan Bypolls Result 2024 : राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा और बीजेपी के पाले में 7 में से 5 सीटें आ गईं। उपचुनाव में भाजपा की जीत पर वसुंधरे राजे की पहली प्रतिक्रिया सामने आई।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Nov 23, 2024 20:34
Share :
Rajasthan Assembly election 2023, News24 Analysis, Vasundhara Raje, Jhalrapatan Assembly seat, election News, Rajasthan News
Vasundhara Raje (File Photo)

Vasundhara Raje on Rajasthan Bypolls Result 2024 (केजे श्रीवत्सन, जयपुर) : राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पांच सीटों पर जीत हासिल कर अपना दबदबा कायम रखा। बीजेपी की इस जीत पर पूर्व सीएम और पार्टी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 7 में से 5 सीट जीतना आसान बात नहीं है।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गृह जनपद झालावाड़ में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया और इशारों ही इशारों में पार्टी में अपने विरोधियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बादल कुछ देर तो सूरज को अदृश्य कर सकते हैं पर सूर्य की दमक को रोकने का सामर्थ्य उनमें नहीं। उन्होंने आगे कहा कि सांप से कितना ही प्रेम कर लो, वह कभी न कभी आप पर जहर उगलेगा ही।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Rajasthan: विधानसभा में ‘हनुमान बेनीवाल’ का अब एक भी विधायक नहीं, नतीजों के बाद जानें उपचुनाव के 5 रोचक तथ्य

पीठ में छुरा घोंपने में माहिर होते हैं लोग : पूर्व सीएम

---विज्ञापन---

वसुंधरा राजे ने कहा कि हमें महाराणा प्रताप से यह प्रेरणा लेनी चाहिए। लोग आजकल पीठ में छुरा घोंपने में माहिर होते हैं, जबकि महाराणा प्रताप कभी ऐसा नहीं करते थे। वे निहत्थे पर वार भी नहीं करते थे। वे दो तलवार साथ रखते थे- एक अपने लिए और एक निहत्थे के लिए। उन्होंने महिलाओं पर कभी हमला नहीं किया। वे मातृभूमि की रक्षा के लिए अंत तक लड़े।

यह भी पढ़ें : ये क्या बोल गए जगमोहन मीणा… ‘जब अपने ही बेवफा हो जाएं तो क्या कहें’

वसुंधरे राजे ने महाराणा प्रताप से सीख लेने की कही बात

पूर्व सीएम ने महाराणा प्रताप की 10 सीख बताते हुए कहा कि समय का चक्र पहिये सा घूमता है। महलों में मखमल पर सोने वाले राजा को भी जंगल में कांटों पर सोना पड़ता है। हमें महाराणा का जीवन यही सिखाता है। महाराणा का सिद्धांत था कि विकट परिस्थिति में भी जो हार नहीं मानते हैं, जीत उन्हीं की होती है। जो सुख में अति प्रसन्न और संकट में डर कर झुक जाते हैं, उन्हें न तो सफलता मिलती और न ही इतिहास उन्हें याद रखता है। उन्होंने आगे कहा कि सिर काट लो, लेकिन दुश्मन के सामने कभी सिर मत झुकाओ। जब तक लक्ष्य प्राप्ति न हो जाए, तब तक 24 घंटे जागते रहो।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Nov 23, 2024 08:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें