---विज्ञापन---

राजस्थान

अस्पताल में एक मरीज ने दूसरे मरीज पर किया कैंची से हमला, घटना सीसीटीवी में कैद

उदयपुर के हिरणमगरी क्षेत्र में स्थित कनक हॉस्पिटल में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज ने पास के बेड पर भर्ती एक युवती पर अचानक कैंची से जानलेवा हमला कर दिया, इस हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई और यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Author Written By: Versha Singh Updated: Dec 25, 2025 22:05

उदयपुर के हिरणमगरी क्षेत्र में स्थित कनक हॉस्पिटल में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज ने पास के बेड पर भर्ती एक युवती पर अचानक कैंची से जानलेवा हमला कर दिया, इस हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई और यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक मरीज अपने बेड से उठकर युवती के पास पहुंचता है और पास में रखी कैंची से उस पर ताबड़तोड़ वार करने लगता है. अचानक हुए इस हमले से हॉस्पिटल परिसर में हड़कंप मच गया. घटना की भनक लगते ही हॉस्पिटल स्टाफ मौके पर पहुंचा और तत्परता दिखाते हुए हमलावर मरीज को काबू में लिया.

मिली जानकारी के अनुसार, हमले में युवती के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उसे तुरंत उपचार मुहैया कराया गया. फिलहाल युवती की हालत स्थिर बताई जा रही है. इस घटना के बाद हॉस्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

---विज्ञापन---

दिनदहाड़े हॉस्पिटल जैसे संवेदनशील स्थान पर इस तरह की वारदात ने मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैला दी है. सूचना मिलने पर हिरणमगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मरीज को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी की मानसिक स्थिति क्या थी और वारदात के पीछे क्या कारण रहे.

First published on: Dec 25, 2025 10:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.