---विज्ञापन---

नेशनल हाइवे पर 2 बसों में भयंकर भिड़ंत, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 16 घायल

Rajasthan News: हादसे की सूचना के बाद स्थानीय विधायक जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों को कुशलक्षेम पूछा। घायलों को इलाज के लिए जोधपुर रेफर कर दिया गया है। हादसे में सड़क किनारे खड़ी एक प्राइवेट बस से मिनी बस की टक्कर हो गई।

Edited By : Nandlal Sharma | Updated: Oct 29, 2024 13:04
Share :
Karnataka Road Accident
हादसा एक खड़ी बस में मिनी बस के टकराने की वजह से हुआ। फाइल फोटो

Rajasthan News: राजस्थान के बालोतरा जिले के जोधपुर-बाड़मेर नेशनल हाइवे 25 पर बड़ा हादसा सामने आया है। इस हादसे में दो बसों की टक्कर होने में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक हाइवे पर एक बस खड़ी थी, जिससे मिनी बस की टक्कर हो गई। मिनी बस में सवार 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बालोतरा जिले के कुड़ी गांव के पास हुआ।

ये भी पढ़ेंः एक लेडी कॉन्स्टेबल की वजह से राजस्थान-हरियाणा में कैसे छिड़ गई चालान काटने की जंग? जानें मामला

---विज्ञापन---

घटना की सूचना मिलते ही पचपदरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहीं घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। हादसे की सूचना मिलने पर पचपदरा विधायक अरुण चौधरी भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम ली।

पुलिस ने बताया कि बाड़मेर से जोधपुर जाने वाले हाइवे-25 पर एक प्राइवेट बस सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार मिनी बस उस खड़ी बस के अंदर जा घुसी, जिससे मिनी बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया और उसमें बैठी सवारियां फंस गईं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः राजस्थान उपचुनाव: कनिका बेनीवाल कौन? खींवसर से ठोकी ताल, त्रिकोणीय हुआ मुकाबला

पीछे बैठी सवारियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और उन्होंने फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला। इस दर्दनाक हादसे में मिनी बस में आगे बैठी तीन सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनमें चार लोगों को उपचार के लिए जोधपुर रेफर कर दिया गया।

HISTORY

Edited By

Nandlal Sharma

First published on: Oct 29, 2024 01:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें