---विज्ञापन---

गोगामेड़ी हत्याकांड के पीछे की बड़ी वजह आई सामने, प्राॅपर्टी कारोबारी की वसूली से जुड़ा है मामला, पढ़ें पूरी कहानी

Sukhdev singh Gogamedi Murder Case Update: गोगामेड़ी की हत्या के पीछे की बड़ी वजह काअब खुलासा हो चुका है। इस हत्या के पीछे का मास्टरमाइंड वीरेंद्र चारण है जो कि 1 लाख का इनामी बदमाश है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 8, 2023 08:07
Share :
sukhdev singh gogamedi murder update Shree Rajput Karni sena
sukhdev singh gogamedi murder update Shree Rajput Karni sena

Sukhdev singh Gogamedi Murder Case Update: श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी 5 दिसंबर को रोहित गोदारा गैंग के 2 शूटरों ने गोलियां मारकर जान ले ली। गुरुवार को सुखदेव सिंह का उनके गांव गोगामेड़ी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस बीच गोगामेड़ी की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। गैंगस्टर राजू ठेहट और गोगामेड़ी की हत्या का मास्टरमाइंड एक ही है बीकानेर का मोस्ट वांटेड और 1 लाख इनामी बदमाश वीरेंद्र चारण।

गोगामेड़ी की हत्या के पीछे की बड़ी वजह चूरू के प्राॅपर्टी डीलर से जुड़ा वसुली विवाद है। गोदारा ने प्राॅपर्टी डीलर से 50 लाख रुपये की डिमांड की थी। इस बीच गोगामेड़ी प्राॅपटी डीलर के सपोर्ट में आ गए इससे उत्साहित होकर प्राॅपर्टी डीलर ने लाॅरेंस गैंग को पैसे देने से मना कर दिया। इसीलिए लाॅरेंस गैंग ने गोगामेड़ी का मर्डर करा दिया।

---विज्ञापन---

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट की माने तो गोगामेड़ी के मर्डर के लिए वीरेंद्र सारण ने शूटर और हथियारों का इंतजाम किया था। राजू ठेहट की हत्या के बाद पकड़े गए बदमाशों ने कहा कि उनका अगला टारगेट एक राजपूत होगा। इसकेे बाद अब बदमाशों ने गाेगामेड़ी की हत्या कर दी।

---विज्ञापन---

प्राॅपर्टी कारोबारी को गोदारा ने दी थी धमकी

चूरू केे गैंगस्टर संपत नेहरा को लाॅरेंस गैंग का मैनेजर कहा जाता है। संपत भी लाॅरेंस गैंग से जुड़ा है अभी पंजाब की भठिंडा जेल में बंद है। संपत नेहरा ने वसूली के लिए गोदारा को चूरू के व्यवसायियों एक लिस्ट दी थी जिसमें प्राॅपटी डीलर महिपाल सिंह का नाम भी था। रतनगढ़ के महिपाल सिंह को रोहित गोदारा ने ही सबसे पहले 2022 में फोन पर धमकी देकर 50 लाख की डिमांड की थी। इसके बाद गोदारा ने दो युवकों को महिपाल के घर भेजा और धमकी दी कि अगर चूरू में प्राॅपर्टी का काम करना है तो हमें पैसे देने पडे़ंगे ऐसे में डरकर महिपाल ने उस समय हामी भर दी।

यह भी पढ़ेंः सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों की सूचना देने पर मिलेगा 5-5 लाख रुपये का इनाम, राजस्थान पुलिस का ऐलान

ठेहट के हत्यारों से पुलिस को मिला था इनपुट

महिपाल को धमकी मिलने के बाद भी जब उसने पैसे नहीं दिये तो गोदारा ने फिर से महिपाल को फोन किया। गोदारा ने फोन पर धमकी देते हुए कहा कि तेरे को मारना ही पड़ेगा। इसके बाद उसने घबराकर फोन काट दिया। इसके बाद गोदारा ने कई बार फोन किए लेकिन महिपाल सिंह ने फोन नहीं उठाया।

बता दें कि राजू ठेहट की हत्या 3 दिसंबर 2022 को हुई थी। पुलिस की जांच में 3 दिन बाद ही खुलासा हो गया कि ठेहट मर्डर के पीछे वीरेंद्र चारण ही असली मास्टरमाइंड है। उसी ने हाईटेक हथियार उपलब्ध करवाए और पूरी फंडिंग की व्यवस्था की। ठेहट की हत्या के बाद पकड़े गए हत्यारों ने खुलासा किया था उनका अगला टारगेट एक राजपूत है। तब पुलिस को लगा कि महिपाल सिंह उनका अगला टारगेट है।

यह भी पढ़ेंः रेप का आरोपी… लग्जरी गाड़ियों का शौकीन…रिटायर्ड फौजी का बेटा कैसे बना शूटर, जानें कौन है रोहित राठौड़?

राजू ठेहट की हत्या के बाद भी मिली धमकी

हालांकि ठेहट की हत्या के बाद एक बार फिर महिपाल सिंह को धमकी मिली। जब फोन आने बंद नहीं हुए तो हिम्मत करके महिपाल ने रतनगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में उसने बताया कि उसे एक वाट्सऐप पर काॅल आई कि मैं रोहित गोदारा बोल रहा हूं 15 तारीख तक 50 लाख की व्यवस्था कर देना नहीं तो सीकर वाला अंजाम तो तुमने देखा ही है। इसके बाद 15 दिसंबर 2022 को एक बार फिर वाॅटसऐप पर धमकी मिली कि पैसे नहीं दिए तो जान से मार देंगे।

वहीं प्राॅपटी कारोबारी महिपाल सिंह ने बताया कि लाॅरेंस गैंग की धमकियों के कारण वह घर में कैद हो गया है। उसका पूरा काम ठप हो गया है। वह कहीं पर भी आ जा नहीं पा रहा है। उसके पूरे परिवार को हर समय डर सताता रहता है। उसने अपने बच्चों को भी पढ़ाई के लिए हाॅस्टल में भेज दिया है।

यह भी पढ़ेंः Sukhdev Singh Gogamedi: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर कैसे भाग गए शूटर? पढ़ें इस खास रिपोर्ट में

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 08, 2023 07:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें