---विज्ञापन---

रेप का आरोपी… लग्जरी गाड़ियों का शौकीन…रिटायर्ड फौजी का बेटा कैसे बना शूटर, जानें कौन है रोहित राठौड़?

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: गोगामेड़ी हत्याकांड में शामिल दोनों शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर हैं। वहीं रोहित राठौड़ नाबालिग से रेप के मामले में जेल भी जा चुका है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 7, 2023 10:57
Share :
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case Shooter rohit Rathore
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case Shooter rohit Rathore

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का आज हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी स्थित उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार होगा। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को जयपुर स्थित राजपूत सभा भवन में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। यहां आज कई विधायक उनको श्रंद्धाजलि देने पहुंच सकते हैं।

गोगामेड़ी को गोलियां मारने वाले दोनों आरोपी अभी भी फरार हैं। वहीं पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर दोनों की तलाश में जुटी है। गोगामेड़ी की हत्या में शामिल एक शूटर नितिन फौजी जो कि हरियााणा के महेंद्रगढ़ का निवासी है वह आर्मी में है। नवंबर में छुट्टी पर आया था और अलवर में पोस्टेड था। वह 9 नवंबर के बाद से ही घर से गायब है।

---विज्ञापन---

रेप के आरोप में कई सालों तक जेल में रहा

वहीं दूसरा शूटर रोहित राठौड़ नागौर जिले के मकराना का निवासी है। शूटर रोहित पर नाबालिग से रेप का केस भी दर्ज है। उसे तीन साल पहले इस मामले में जमानत मिली थी। जानकारी के अनुसार हत्यारे 5 दिन से उसके घर की रेकी कर रहे थे। जिस दिन गोगामेड़ी की हत्या हुई उस दिन उनके पांच बाॅडीगार्ड छुट्टी पर थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः  छुट्टियों पर घर आए फौजी ने बरसाईं गोगामेड़ी पर गोलियां, जानें कौन है शूटर नितिन

शूटर रोहित राठौड़ नाबालिग से रेप के मामले में कई सालों तक जेल में रहा। वह तीन साल पहले ही जमानत पर छूटा था। इसके अलावा वह आर्म्स एक्ट में भी अरेस्ट हो चुका है। शूटर रोहित के पिता गिरधारी सिंह राठौड़ भी आर्मी में थे। सेना से सेनानिवृत होने के बाद वे आरटीओ में नौकरी करते थे, उनकी कुछ समय पहले ही हार्ट अटैक से मौत हो गई। रोहित का परिवार मूलतः मकराना का है लेकिन करीब 30 साल से जयपुर के झोटवाड़ा में रह रहा था।

संपत नेहरा गैंग से था रोहित का संपर्क

रोहित की पड़ोसियों की मानें तो उसकी एक बहन भी है, जिसकी शादी हो चुकी है। वहीं पूरा मोहल्ला उसके कामों से परेशान रहता था। रेप मामले में जेल से छूटने के बाद वह कई लग्जरी गाड़ियों में घूमता था। कई बार लग्जरी गाड़ियों में वह अपने दोस्तों के साथ आते रहते थे। वह अपने गांव मकराना में भी कई बार लोगों से मारपीट कर चुका था। इसके कारण वह जयपुर में ही रहता था। रेप में मामले में जब वह जेल में बंद था तो उसकी मुलाकात कई बदमाशों से हुई थी। उसका संपर्क संपत नेहरा गैंग से भी था।

यह भी पढ़ेंः  Gogamedi Murder Case: गोगामेड़ी के परिवार को 10 दिन में मिलेगा बंदूक का लाइसेंस, अंतिम संस्कार आज

गोगामेड़ी की हत्या के बाद से ही उसके झोटवाड़ा स्थित घर पर पुलिस का पहरा है। पुलिस ने उसकी मां को सुरक्षा कारणों की वजह से किसी और जगह पर भेज दिया है। बता दें कि हत्यारे सुखदेव के घर की कई दिनों से रेकी कर रहे थे। वे उसके हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए थे।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 07, 2023 10:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें