Sriganganagar: श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में एएसआई का महिला से अभद्रता का मामला सामने आया है। महिला से अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में महिला हाथ जोड़े हुए पुलिस की गाड़ी सामने खड़ी है। इस बीच एएसआई गाड़ी में से उतरता है और महिला को हाथ से धक्का देकर गिरा देता है। इसके बाद महिला जमीन पर लेट जाती है।
महिला के पति के खिलाफ दर्ज करवाई थी रिपोर्ट
पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर लाल ने बताया कि एक सप्ताह पहले सोहनलाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट के अनुसार शीशपाल नाम के एक व्यक्ति ने उसे कुपली रोड़ पर स्थित ईंट भट्टे पर मजूदरी करने के लिए लगाया था। सोहनलाल के अनुसार मजदूरी के बकाया ढ़ाई लाख रुपए शीशपाल ने अटका रखे थे। मामले में एएसआई रामसिंह अपनी टीम के साथ ईंट भट्टे पर शीशपाल से पूछताछ के लिए आई थी। इस दौरान शीशपाल की पत्नी पुलिस की गाड़ी के सामने आ गई। इसके बाद एएसआई ने गाड़ी से उतरकर महिला को धक्का दे दिया।
मामला सामने आने के बाद एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया। वहीं मामले की जांच एएसपी बनवारी लाल मीणा को सौंपी गई।
राजस्थान पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ यह अमानवीय व्यवहार पूरे प्रदेश को शर्मशार करने वाला है। कांग्रेस के कुशासन में रक्षक ही भक्षक बन गए हैं।
---विज्ञापन---गहलोत जी जब आपसे सत्ता संभाली नहीं जाती तो इस्तीफा क्यूं नहीं दे देते? आखिर, कबतक इस वीर भूमि को कलंकित करने का कुकर्म करते रहेंगे? pic.twitter.com/eeoueXkUs2
— Arjun Ram Meghwal (Modi Ka Parivar) (@arjunrammeghwal) June 26, 2023
केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने साधा निशाना
मामले के सामने आने के बाद बीकानेर सांसद और केंद्रीय कानून राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ यह अमानवीय व्यवहार पूरे प्रदेश को शर्मशार करने वाला है। कांग्रेस के कुशासन में रक्षक ही भक्षक बन गए हैं। गहलोत जी जब आपसे सत्ता संभाली नहीं जाती तो इस्तीफा क्यूं नहीं दे देते? आखिर, कब तक इस वीर भूमि को कलंकित करने का कुकर्म करते रहेंगे?