Sirohi Road Accident: राजस्थान में लगातार हो रहे भीषण सड़क हादसे सड़कों के हालात बयां कर रहे हैं। ओवर स्पीडिंग के साथ नियमों को तोड़कर सड़कों पर दौड़ रही गाड़ियों के लिए जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है। ताज़ा घटना राजस्थान के सिरोही जिले के शिवगंज-सुमेरपुर नेशनल हाईवे की है जहां शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सिरोही जिले के शिवगंज-सुमेरपुर नेशनल हाईवे पर ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। चारों मृतक उत्तराखंड के रहने वाले बताएं जा रहे हैं। हादसे के बाद शिवगंज व सुमेरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में मृतकों के शवों को कार से बाहर निकाला।
पुलिस के अनुसार मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कार में सवार उत्तराखंड के लोग सिरोही की तरफ जा रहे थे। कार को रांग साइड में लेकर जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना तेज था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार लोगों की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं, हादसे के बाद काफी समय तक यातायात बाधित रहा। घटना के बाद शिवगंज थानाधिकारी अचलदान रतनू सहित सुमेरपुर थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकाल सुमेरपुर मोर्चरी में रखावाया। हादसा पाली जिले के सरहद पर हुआ। फिलहाल मामले की जांच कर रही है। मरने वालों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।