---विज्ञापन---

राजस्थान

सीकर में दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, वीडियो आया सामने

Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले के मौलासर थाना पुलिस बुधवार को नाबालिग से हुए दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने पहुंची, तो हालात अचानक बेकाबू हो गए. आरोपी के घर पहुंची पुलिस टीम पर परिजनों ने हमला कर दिया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 24, 2025 22:35
Sikar News, Sikar Police, Rajasthan, Rajasthan News, Attack on Police Team, Viral Video, Rape, सीकर न्यूज, सीकर पुलिस, राजस्थान, राजस्थान न्यूज, पुलिस टीम पर हमला, वायरल वीडियो, दुष्कर्म
होती मारपीट

Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले के मौलासर थाना पुलिस बुधवार को नाबालिग से हुए दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने पहुंची, तो हालात अचानक बेकाबू हो गए. आरोपी के घर पहुंची पुलिस टीम पर परिजनों ने हमला कर दिया. इस दौरान आरोपी की मां और बहन ने कांस्टेबलों के बाल नोच डाले और मारपीट कर दी. जिसके कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसके बाद दोनों कांस्टेबल ने इस संबंध में धोद पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.

दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस टीम

दरअसल, डीडवाना-कुचामन जिले की एक नाबालिग लड़की ने आरोपी गौतम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पीड़िता किशोरी ने पुलिस को बताया था कि गौतम उसे बहला-फुसलाकर धोद कस्बे की अनोखूं रोड ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद से ही गौतम फरार चल रहा था. पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी अपनी बहन के घर पर छिपा हुआ है. मंगलवार शाम मौलासर थाने के दो कांस्टेबल उसे पकड़ने पहुंचे थे. आरोप है कि इसी दौरान आरोपी के परिनजों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान महिलाओं ने कांस्टेबल के बाल नोंचे और मारपीट भी की.

5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. जैसे ही आरोपी को बाहर निकाला गया, घरवालों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. आरोपी ने भी पुलिस से छूटकर भागने की कोशिश की, लेकिन कांस्टेबलों ने उसे काबू कर लिया. जिसको छुडाने के लिए आरोपी के परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला किया. मारपीट की सूचना मिलते ही धोद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों जवानों को छुड़ाया. जिसके बाद दोनों कांस्टेबल ने इस संबंध में धोद पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. इसके पुलिस ने आरोपी गौतम सहित 5 परिजनों को भी पकड़ा है, जबकि एक अभी फरार है. इस मामले में पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के साथ-साथ राजकार्य में बाधा डालने और मारपीट की धाराओं में भी मामला दर्ज किया है.

First published on: Sep 24, 2025 10:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.