RPF constable slaps elderly woman: राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें ट्रेन के गेट पर एक आरपीएफ का जवान महिला यात्री को अपशब्द बोलते हुए थप्पड़ जड़ देता है। इस दौरान वहां मौजूद किसी और यात्री ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर रेल मंत्री से सवाल दागते हुए शेयर कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद से ही लोग लगातार आरपीएफ जवान को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं।
पूरा वीडियो सवाई माधोपुर जंक्शन पर खड़ी ट्रेन के जनरल कोच का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जनरल डिब्बे से आरपीएफ का जवान नीचे उतर रहा है। इस दौरान रास्ते में बैठी एक बुजुर्ग महिला यात्री को वह अपशब्द बोलता है। इसके बाद जब वह नीचे उतर जाता है तो बुजुर्ग महिला को थप्पड़ मार देता है। इस घटना का पूरा वीडियो एक यात्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यात्री ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है रेलमंत्री जी आपने बेवजह गरीब लोगों को मारने की छूट दे रखी है क्या?
*Abusive visual*
ये वर्दी वालों का रौब और हाथ कमजोरों पर ही क्यों चलता है हमेशा?
---विज्ञापन---मामला सवाई माधोपुर का है जहां RPF थाने के हेड कांस्टेबल ने ट्रेन के जरनल कोच में यात्रा कर रही एक महिला को थप्पड़ जड़ दिया.
वीडियो सामने आने के बाद रेलवे ने हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश को सस्पेंड कर… pic.twitter.com/ogm0AOf9dq
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) January 16, 2025
ये भी पढ़ेंः अस्पताल में तोड़फोड़, थाने पहुंचकर पुलिस पर हमला; राजस्थान में बदमाशों के आतंक ने उड़ाए होश
जानें कहां का है वीडियो
वीडियो 14 जनवरी दोपहर 12 बजकर 50 मिनट का रणथंभौर एक्सप्रेस का है। वहीं आरपीएफ जवान का नाम ओमप्रकाश मीणा है। फिलहाल जवान को निलंबित किया गया है। रेल सेवा ने शिकायकर्ता से फिलहाल जानकारी मांगी है। इस पर शिकायतकर्ता ने जानकारी देने से मना करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।
ये भी पढ़ेंः आसाराम 11 साल बाद आएगा जेल से बाहर; जोधपुर में नाबालिग से रेप केस में हाईकोर्ट से मिली राहत