RPSC Paper Leak Case: आरपीएससी पेपर लीक मामले में उदयपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने रविवार को मामले में मोस्ट वांटेड एक लाख का इनामी आरोपी अनिल उर्फ शेर सिंह मीणा की महिला मित्र अनिता मीणा को अरेस्ट कर लिया। अनिता जयपुर में सी स्कीम स्थित एसबीआई की ब्रांच में डिप्टी मैनेजर कार्यरत है।
शेर सिंह की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी
उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि अनिता शेर सिंह के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में थी। एसपी ने बताया कि अनिता की मदद से शेर सिंह की प्राॅपर्टी की जांच की जा रही है। इन्होंने कहां-कहां निवेश किया है इसका पता लगाया जा रहा है। उदयपुर पुलिस के अनुसार वांटेड आरोपी शेरसिंह की महिला मित्र की गिरफ्तारी होने से काफी राज खुलने की संभावना है।
पुलिस मोस्ट वांटेड की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं। पुलिस आज अनिता मीणा को कोर्ट में पेश करेगी जहां से उसका रिमांड लिया जाएगा। फिर पुलिस अनिता से पेपर लीक मामले में जुड़े राज उगलवाने की कोशिश करेगी।
शेरसिंह की गिरफ्तारी से खुलेंगे राज
बता दें कि पेपर लीक मामले में फरार चल रहे आरोपी सुरेश ढाका और प्रिंसिपल अनिल उर्फ शेर सिंह को पकड़वाने पर राज्य सरकार ने दोनों पर 1-1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। बता दें कि जेल में बंद आरोपी भूपेन्द्र सारण ने पूछताछ में बताया था कि उसने जयपुर के चौमू निवासी शेर सिंह मीणा से 50 लाख रुपए में पेपर खरीदा था।
इसके बाद यह पेपर सुरेश ढाका को बेचा गया और सुरेश ढाका ने अपने साले सुरेश विश्नोई के सहयोग से अभ्यर्थियों को 5-5 लाख रुपए में बेचा था। आखिर शेरसिंह को सीनियर टीचर भर्ती का पेपर किसने उपलब्ध कराया। इसमें कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं।