RPSC Paper Leak Case: साढ़े 18 लाख रुपए के रिश्वत लेने के मामले में एसीबी ने आज गोपाल केसावल समेत 4 आरोपियों को स्पेशल कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने उन्हें 15 दिन के लिए जेल भेज दिया। वहीं इस पूरे मामले में एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने आरपीएससी को क्लीन चिट देते हुए कहा कि इस पूरे प्रकरण में आरपीएससी का कोई व्यक्ति शामिल नहीं हैं। एडीजी ने कहा कि यह पूरा मामला ठगी का है और ठगी लोकसेवक के जरिए काम करवाने के लिए की गई। इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि इस मामले में आरपीएससी के कई सदस्य शामिल हो सकते हैं।
इस तरह आया मंजू शर्मा का नाम
एडीजी ने आगे बताया कि इस मामले में परिवादी की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा के नाम का जिक्र किया। पकड़े गए आरोपियों से की गई पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन लोगों की मंजू शर्मा से कोई जान पहचान नहीं हैं। उधर एसीबी लगातार पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जांच कर रही है। उनके बैंक खातों की डिटेल निकाली जा रही है।
वहीं आरोपियों की फोन की सीडीआर एसीबी ने निकलवाई है। उसमें किसी भी आरपीएससी सदस्य का संपर्क आरोपियों से नहीं था। प्रियदर्शी ने बताया कि आरोपियों के बैंक खातों की जांच की जा रही हैं।