जयपुर से केजे श्रीवत्सन की रिपोर्ट: आरपीएससी पेपर लीक (RPSC Paper Leak Case) मामले के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण (Bhupendra Saran) के मकान पर आज जेडीए (JDA) ने बुलडोजर चला दिया। आज दोपहर जेडीए ने मकान के आगे के हिस्से पर सबसे पहले बुलडोजर चलाया।
दो चरणों में गिराया जाएगा घर
शनिवार से ड्रिल मशीन के जरिए 15 फीट में छत काटी जाएगी। उसके साथ ही पीछे के हिस्से में 8.3 फीट का हिस्सा काटा जाएगा। उसके बाद काटे गए हिस्से को ढहाया जाएगा।
चार सरकारी कर्मचारी बर्खास्त
पेपर लीक मामले में सरकार ने चार सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को बर्खास्त कर दिया है। इनमें सिरोही जिले के टीचर भागीरथ, जालोर के सीनियर टीचर रावताराम, स्कूल के प्रिंसिपल सुरेश कुमार, चितलवाना में तैनात सीनियर असिस्टेंट टीचर पुखराज शामिल है।
कोर्ट में स्वीकारा किया है अवैध निर्माण
जेडीए की ट्रिब्यूनल कोर्ट (Tribunal Court) में आज इस मामले पर सुनवाई हुई थी। ट्रिब्यूनल ने अपना फैसला जेडीए के पक्ष में दिया था। जेडीए को अवैध हिस्सा तोड़ने और अप्रूव्ड हिस्सा सेफ रखने के लिए कहा गया था। कोर्ट में सारण के वकील ने स्वीकार किया कि उसने अवैध निर्माण किया है। जेडीए ने भी 4 पेज का जवाब पेश किया था। इसमें कहा, ये साधारण अवैध निर्माण का मामला नहीं है। हजारों बेरोजगारों के भविष्य और उनकी भावनाओं का मामला हैं।