Rajasthan Weather Update: प्रदेश में होली से पहले बारिश के आसार है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई जिलों में बुधवार को बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेशभर में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
गर्मी से लोगों का हाल बेहाल
इस बार फरवरी के माह में ही अप्रैल जैसी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। राजस्थान में गर्मी लगातार जोर पकड़ रही है। बीते चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। वहीं चूरू जिले में 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से उपर बना हुआ है। फिलहाल प्रदेशभर के मौसम राहत है। सुबह शाम की हल्की ठंडक के बीच दोपहर में तेज धूप निकल रही है।
बीकानेर संभाग में बारिश की संभावना
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक मार्च के पहले सप्ताह में उत्तर पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, बीकानेर, चूरू और आसपास के जिलों में बादल छाए रहेंगे। वहीं राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की भी संभावना है।
नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
मौसम विभाग के मुताबिक 4 मार्च से कोटा और उदयपुर में एक नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। विक्षोभ के प्रभाव के कारण धूलभरी हवाएं चलने की भी संभावना है। होली से पहले राज्य के सात जिलाें में भी हल्की बारिश भी हो सकती है।